एचटीसी का बेहद कम कीमत में हार्इ-एंड स्मार्टफोन भारत में लाॅन्च
एचटीसी हार्इ एंड महंगे फोन बनाने के मामले में नंबर वन कंपनी मानी जाती है।
नोएडा•Nov 30, 2015 / 02:43 pm•
एचटीसी का नया बजट स्मार्टफोन भारत आ गया है। डिजायर 828 ए9 के नाम से आया यह स्मार्टफोन कम बजट में बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्ध है।
जानकारी के अनुसार नए ए9 में बिलकुल नया 64 बिट वाला क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 617 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। जो 1.5 गीगाहर्ट्ज और 1.2 गीगाहर्ट्ज वाले क्वॉडकोर मॉड्यूल्स के साथ आएगा।
इसमें 12 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ लगा है जिसमें ओआईएस, बीआईएस सेंसर लगे हैं जबकि सेकंडरी कैमरा 5 एमपी का है।
यह फोन 3 जीबी की रैम और 32 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है जबकि दूसरा वर्जन 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनेल मेमोरी के साथ उपलब्ध है।
1920 गुणा 1080 पिक्सल वाली 5 इंच की स्क्रीन पर गुरिल्ला ग्लास लगा है। इसमें 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ के अलावा 4जी एलटीई कनेक्टिविटी दी गई है। बैटरी बैकअप के मामले में इसमें केवल 2150 एमएएच की बैटरी लगाई गई है। इसकी कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन कंपनी का दावा है कि यह बेहद कम कीमत पर उपलब्ध होगा।