scriptपुलिसकर्मियों की ऐसी होली पहले कभी नहीं देखी होगी, जश्न देखकर आप भी कहेंगे ‘वाह’ | holi celebration in police stations of noida | Patrika News
नोएडा

पुलिसकर्मियों की ऐसी होली पहले कभी नहीं देखी होगी, जश्न देखकर आप भी कहेंगे ‘वाह’

Highlights:
-पुलिस वालों ने एक दूसरे को रंग लगाकर और गले मिलकर बधाई दी
-सेल्फ़ी लेकर भी होली के इन यादगार पलों को अपने मोबाइल फोन में सहेज लिया
-बुधवार को सेक्टर 24, सेक्टर- 39, फेज-2 और फेज 3 थानों में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

नोएडाMar 11, 2020 / 07:29 pm

Rahul Chauhan

screenshot_from_2020-03-11_19-06-37.jpg
नोएडा। हमेशा अनुशासन और तनाव के बीच रहने वाले पुलिसवालों का दिन बुधवार को कुछ अलग ही अंदाज में बीता। कारण, ये दिन था पुलिस की होली का। सुबह से ही कोतवाली और थानों में पुलिसकर्मियों का जमावड़ा लगने लगा। सभी रैंक एक बाराबर, सभी चेहरे रंगों में सराबोर और हाथ सलामी के लिए नहीं, रंग लगाने और गुजिया खिलाने के लिए। इस दौरान ढोल की थाप में थिरकते कदम इस बात का अहसास दिला रहे थे कि शहर में होली शान्तिपूर्ण तरीके से बीत गई।
यह भी पढ़ें

थानों से लेकर पुलिस लाइन तक जमकर उड़ा रंग-गुलाल, गीतों पर थिरके अधिकारी और जवान

कोतवाली सेक्टर-20 में गानों की धुन पर थिरक रहे पुलिसकर्मियों ने जमकर नाचकर और एक दूसरे को रंग लगाकर होली का पर्व मनाया। सभी पुलिस वाले सिविल ड्रेस में थे। लेकिन जो वर्दी पहनकर आया, उसे भी रंग दिया गया। नोएडा के सेक्टर 58 कोतवाली के प्रभारी शावेज खान ने भी अपने थाने के पुलिसकर्मियों के साथ होली का जश्न मनाया और भाईचारे की मिसाल पेश की।
यह भी पढ़ें

डीएम और उनकी पत्‍नी ने अनाथ बच्‍चों के साथ मनाई होली, जमकर लगाया गुलाल

इस दौरान पुलिस वालों ने एक दूसरे को रंग लगाकर और गले मिलकर बधाई दी। साथ ही सेल्फ़ी लेकर भी होली के इन यादगार पलों को अपने मोबाइल फोन में सहेज लिया। बुधवार को नोएडा शहर के सेक्टर 24, सेक्टर- 39, फेज-2 और फेज 3 थानों में पुलिसकर्मियों ने होली का त्योहार धूमधाम से मनाया।

Hindi News / Noida / पुलिसकर्मियों की ऐसी होली पहले कभी नहीं देखी होगी, जश्न देखकर आप भी कहेंगे ‘वाह’

ट्रेंडिंग वीडियो