scriptकुदरत का करिश्‍मा: यूपी के इस शहर में कश्‍मीर कर तरह हुई जमकर बर्फबारी, फोटो व वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन | Heavy Storm In Noida NCR Snowfall Like Kashmir | Patrika News
नोएडा

कुदरत का करिश्‍मा: यूपी के इस शहर में कश्‍मीर कर तरह हुई जमकर बर्फबारी, फोटो व वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को ऐसा नजारा दिखा, जिसकी किसी भी शहरवासी ने कल्‍पना भी नहीं की थी

नोएडाFeb 08, 2019 / 12:15 pm

sharad asthana

Noida

कुदरत का करिश्‍मा: यूपी के इस शहर में कश्‍मीर कर तरह हुई जमकर बर्फबारी, फोटो देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को ऐसा नजारा दिखा, जिसकी किसी भी शहरवासी ने कल्‍पना भी नहीं की थी। बृहस्‍पतिवार को यहां जमकर आेले गिरे। इसके बाद तो जहां देखो वहां बस बर्फ ही बर्फ नजर आ रही थी। शाम को सोशल मीडिया पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा की फोटो जमकर वायरल हुई। इन्‍हें देखकर लोगों को यहीं लग रहा था कि ये कश्‍मीर या किसी हिल एरिया की फोटो हैं।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: चक्रवाती तूफान ने मचाई भारी तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढहे 2 दर्जन मकान, 20 लोग मलबे में दबे, देखें वीडियो

Noida
दरअसल, नोएडा के साथ एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार सुबह शुरू हुई झमाझम बारिश रुक-रुक कर दिनभर जारी रही। कई इलाकों में तो बारिश के साथ ओले भी गिरे। आसमान में बादल कुछ इस कदर छाए कि दिन ही रात का अहसास होने लगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर में सुबह की शुरूआत हल्की बारिश के साथ हुई। बारिश से मौसम के मिजाज में परिवर्तन आया है।
यह भी पढ़ें

Alert: मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे के लिए दी ये बड़ी चेतावनी, पहली बार देखेंगे इतना बदलाव

Noida
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शाम के दौरान बरसात में ओलावृष्टि के बाद अंधकार भी छा गया। यह नजारा नोएडा-ग्रेटर एक्सप्रेस-वे और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में देखने को मिला तो लोग हैरत में आ गए।

यह भी पढ़ें

ओले और भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने फिर जारी की चेतावनी, इन इलाकों में अलर्ट

Noida
स्काइमेट मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे भारतीय इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से देश के कर्इ राज्यों में अगले कुछ दिन तक मौसम बिगड़ा रहेगा। 14 और 15 फरवरी को फिर से बारिश होने की अाशंका जताई जा रही है।

Hindi News / Noida / कुदरत का करिश्‍मा: यूपी के इस शहर में कश्‍मीर कर तरह हुई जमकर बर्फबारी, फोटो व वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

ट्रेंडिंग वीडियो