इन स्वास्थ्य शिविरों को सदरपुर,
नोएडा कन्या इंटर कॉलेज भंगेल, भंगेल गांव, सलारपुर गांव, सेक्टर 10 स्लम, आर्ष कन्या गुरुकुल सोरखा गांव, सेंचुरी अपार्टमेंट, सेक्टर 100 नोएडा, रजापुर ब्लॉक, जिला गाजियाबाद, चेतराम शर्मा इंटर कॉलेज, आगापुर के पास की झुग्गियां, फिल्म सिटी नाले के पास की झुग्गियां, सूरजपुर, मामूरा गांव और सेक्टर 12 नोएडा सरकारी जूनियर हाई स्कूल और गेझा में लगाया गया था।
यह भी पढें:
अखिलेश यादव ने कुछ ऐसे किया जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण महिलाएं को मिली सस्ती और सुलभ चिकित्सा सेवाएं
इन शिविरों को लगाने का उद्देश्य यह था कि जिन जगहों पर महिलाएं अपनी परेशानी और अपनी समस्या खुलकर किसी को नहीं बता पाती, वह महिला डॉक्टर के सामने अपनी समस्या का समाधान पा सकती है। इसके साथ ही बड़े अस्पताल में जाने से भी यह महिलाएं कतराती हैं। इन शिविरों के जरिए न केवल जागरूकता फैलाई गई बल्कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को सस्ती और सुलभ चिकित्सा सेवाएं भी प्रदान की गई।
क्या रही शिविर की खासियत
इस शिविर में प्रारंभिक चरण में बीमारियों का निदान, निःशुल्क परामर्श और सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से सस्ती सेवाओं का मार्गदर्शन किया गया। इसके साथ ही गर्भावस्था की जटिलताओं, पीसीओएस/पीसीओडी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का निदान और समाधान भी किया गया।