scriptइस नवरात्रि अपनों को भेजिए शुभकामना संदेश और दीजिए शारदीय नवरात्रि की बधाई | Happy Navratri 2018 : whatsapp Message Quotes and facebook messeges | Patrika News
नोएडा

इस नवरात्रि अपनों को भेजिए शुभकामना संदेश और दीजिए शारदीय नवरात्रि की बधाई

Navratri 2018: Maa Durga Quotes, Navratri Wishes Quotes, whatsapp Message, Navratri Messages, Happy Navratri Wishes, Happy Navratri 2018 Wishes Images, Shayari, Status को लोग खूब सर्चच कर रहे हैं। गाजियाबाद में अधिकतर के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र घर से दूर हैं और अपने परिवार को ये मैसेज भेज कर शुभकामना दे सकते हैं।

नोएडाOct 09, 2018 / 09:01 am

Ashutosh Pathak

navratri

इस नवरात्रि पर इन संदेशों के साथ आप अपनों को भेजिए शुभकामना संदेश और दीजिए शारदीय नवरात्रि की बधाई

गाजियाबाद। Happy Navratri 2018 Shardiya Navratri whatsapp Message Facebook

शारदीय नवरात्र 10 October से शुरू हो रहा है और 18 October को नवमी है। नौ दिन तक मां की श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजा की जाती है। नवरात्रि शुरू होते ही लोग अपने दोस्त यार रिश्तेदार आदि को नवरात्रि की शुभकामना और बधाई भी देते हैं। इसके लिए लोग अब Navratri Quotes, Navratri Message , एसएमएस (SMS) , वॉट्सएप ( WhatsApp ) , फेसबुक ( FaceBook) मैसेज आदि सर्च करने लगे हैं। आप भी अपनों को इन कोटेसंस लाइनों और दोहों के जरिए बधाई दे सकते हैं।
सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस मां के चरण में,

हम हैं उस मां के चरणों की धूल,

आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।

शारदीय नवरात्रि की बधाई Happy Navratri
………………………………………

कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!

…………………………………………………

आपकी हर इच्‍छा हो पूरी

कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं मां दुर्गा से विनती कि

आपकी हर मनोकामना हो पूरी

हैप्‍पी नवरात्रि… Happy Navratri

…………………………………………………..…

मां दुर्गा आईं आपके द्वार

करके सोलह श्रृंगार

जीवन में आपके कभी न आए हार
सुखी रहे हमेशा आपका परिवार

हैप्‍पी नवरात्रि…नवरात्रि की शुभकामना

……………………………………….…

पग पग में फूल खिलें

खुशियां आपको इतनी सारी मिलें

कभी न हो दुखों का सामना

यही है आपको नवरात्रि की शुभकामना
नवरात्रि की शुभकामनाएं…

……………………………………………..…

सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है,

नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का,

वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है।

……………………………..

चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रौशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन यहां है मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा
शुभ नवरात्रि
……………………………

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
शुभ नवरात्रि

Hindi News / Noida / इस नवरात्रि अपनों को भेजिए शुभकामना संदेश और दीजिए शारदीय नवरात्रि की बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो