Gram Suraksha Yojana पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम है। इस योजना में छोटा-छोटा निवेश करके आप मोटा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं। मैच्योरिटी पर मिलने वाली धनराशि को आप बच्चों के भविष्य या फिर कहीं भी जरूरी काम में लगा सकते हैं। इस धनराशि से आपका भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित और मजबूत बनेगा। यही वजह है कि ग्राम सुरक्षा योजना को देशभर में काफी पसंद किया जाता है और लोग इसमें निवेश करना पसंद भी करते हैं। ग्राम सुरक्षा योजना के तहत मैच्योरिटी पर बोनस के साथ 34.60 लाख रुपये रिटर्न मिलते हैं। वहीं अगर निवेश करने वाले की मृत्यु 80 साल से पहले होती है तो नॉमिनी को पूरी धनराशि मिलती है।
यह भी पढ़ें –
यूपी में इंजीनियर पदों के लिए मांगे गए आवेदन, बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी Gram Suraksha Yojana Benefits पोस्ट ऑफिस की Gram Suraksha Yojana में 19 से 55 वर्ष की आयु का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। Gram Suraksha Yojana में कम से कम 10 हजार और अधिकतम 10 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। इस योजना के तहत आप हर महीना, तिमाही, छमाही या फिर वार्षिक प्रीमियम भर सकते हैं। प्रीमियम के भुगतान के लिए अतिरिक्त 30 दिन की छूट भी मिलती है। इस स्कीम पर आप लोन भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
यूपी के सरकारी कर्मचारियों-पेंशनधारियों को अगस्त माह में तीन फीसद बढ़ा डीए मिलने की उम्मीद Gram Suraksha Yojana Calculator उदाहरण के तौर पर आपने अगर 58 वर्ष की उम्र के लिए Gram Suraksha Yojana निवेश करना चाहते हैं तो आपकी प्रीमियम राशि 1463 रुपये मासिक होगी। वहीं, 60 साल के लिए 1411 रुपये महीना प्रीमियम भरना होगा। प्रीमियम के 55 वर्ष होने पर योजना के ग्राहक को 31.60 लाख रुपये मिलेंगे तो 58 वर्ष होने पर 33.40 लाख रुपये मिलेंगे। इसी तरह 60 वर्ष होने पर 34.60 लाख रुपये की मैच्योरिटी राशि बोनस के साथ मिलेगी।