scriptGram Suraksha Yojana : पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में 1411 रुपये निवेश करने पर मिलेगा साढ़े 34 लाख का रिटर्न, जानें पूरी डिटेल | gram suraksha scheme of post office know benefits and full details | Patrika News
नोएडा

Gram Suraksha Yojana : पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में 1411 रुपये निवेश करने पर मिलेगा साढ़े 34 लाख का रिटर्न, जानें पूरी डिटेल

Gram Suraksha Yojana : पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना सबसे शानदार स्कीम में से एक है। इस योजना के तहत अगर आप 1411 महीने निवेश करके मैच्योरिटी पर 34.60 लाख रुपये का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें आप अन्य कई लाभ भी मिलते हैं।

नोएडाJul 12, 2022 / 06:00 pm

lokesh verma

gram-suraksha-scheme-of-post-office-know-benefits-and-full-details.jpg

Gram Suraksha Yojana : पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में 1411 रुपये निवेश करने पर मिलेगा साढ़े 34 लाख का रिटर्न।

Gram Suraksha Yojana : आज के दौर में भविष्य के लिए निवेश करना बेहद जरूर हो गया है, क्योंकि न जानें कब बुरा समय आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन इसका अहसास सभी लोगों को करा भी दिया है। इसलिए निवेश करना बहुत जरूरी है और वह भी ऐसी सुरक्षित जगह जहां पैसा मरने की गुंजाइश ही न हो। पोस्ट ऑफिस बढ़कर इसका दूसरा ऐसा ऑप्शन नहीं हो सकता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना के बार में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप 1411 महीने निवेश करके मैच्योरिटी पर 34.60 लाख रुपये का फंड एकत्रित कर सकते हैं। पाेस्ट ऑफिस की इस योजना को ग्राम सुरक्षा योजना के नाम से जाना जाता है। आइये जानते हैं इस योजना के बारे में।
Gram Suraksha Yojana पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम है। इस योजना में छोटा-छोटा निवेश करके आप मोटा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं। मैच्योरिटी पर मिलने वाली धनराशि को आप बच्चों के भविष्य या फिर कहीं भी जरूरी काम में लगा सकते हैं। इस धनराशि से आपका भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित और मजबूत बनेगा। यही वजह है कि ग्राम सुरक्षा योजना को देशभर में काफी पसंद किया जाता है और लोग इसमें निवेश करना पसंद भी करते हैं। ग्राम सुरक्षा योजना के तहत मैच्योरिटी पर बोनस के साथ 34.60 लाख रुपये रिटर्न मिलते हैं। वहीं अगर निवेश करने वाले की मृत्यु 80 साल से पहले होती है तो नॉमिनी को पूरी धनराशि मिलती है।
यह भी पढ़ें – यूपी में इंजीनियर पदों के लिए मांगे गए आवेदन, बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी

Gram Suraksha Yojana Benefits

पोस्ट ऑफिस की Gram Suraksha Yojana में 19 से 55 वर्ष की आयु का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। Gram Suraksha Yojana में कम से कम 10 हजार और अधिकतम 10 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। इस योजना के तहत आप हर महीना, तिमाही, छमाही या फिर वार्षिक प्रीमियम भर सकते हैं। प्रीमियम के भुगतान के लिए अतिरिक्त 30 दिन की छूट भी मिलती है। इस स्कीम पर आप लोन भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें – यूपी के सरकारी कर्मचारियों-पेंशनधारियों को अगस्त माह में तीन फीसद बढ़ा डीए मिलने की उम्मीद

Gram Suraksha Yojana Calculator

उदाहरण के तौर पर आपने अगर 58 वर्ष की उम्र के लिए Gram Suraksha Yojana निवेश करना चाहते हैं तो आपकी प्रीमियम राशि 1463 रुपये मासिक होगी। वहीं, 60 साल के लिए 1411 रुपये महीना प्रीमियम भरना होगा। प्रीमियम के 55 वर्ष होने पर योजना के ग्राहक को 31.60 लाख रुपये मिलेंगे तो 58 वर्ष होने पर 33.40 लाख रुपये मिलेंगे। इसी तरह 60 वर्ष होने पर 34.60 लाख रुपये की मैच्योरिटी राशि बोनस के साथ मिलेगी।

Hindi News / Noida / Gram Suraksha Yojana : पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में 1411 रुपये निवेश करने पर मिलेगा साढ़े 34 लाख का रिटर्न, जानें पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो