scriptगजब- उत्‍तर प्रदेश के इस जिले में सज रहे मंडप पर नहीं मिले दूल्‍हा-दुल्‍हन | Gautambudhnagar Not Find Grooms and Bridea for Group Marriage | Patrika News
नोएडा

गजब- उत्‍तर प्रदेश के इस जिले में सज रहे मंडप पर नहीं मिले दूल्‍हा-दुल्‍हन

फरवरी के अंत तक होने वाली 100 जोड़ों की शादी के लिए मंडप सजाने की तैयारियां भी हो चुकी हैं शुरू

नोएडाFeb 07, 2018 / 03:48 pm

sharad asthana

marriage
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। ज‍हां कई युवक व युवतियां शादी के लिए आॅनलाइन साइटों व पंडितों के चक्‍कर काट रहे हैं, वहीं प्रशासन को शादी के लिए जोड़े नहीं मिल रहे हैं। दरअसल, प्रशासन को फरवरी के अंत तक 100 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराना है। वह इसकी तैयारी भी कर रहा है लेकिन उसे शादी के लिए युवक व युवती नहीं मिल रहे। प्रशासन सामूहिक शादी कराने के लिए जोड़े तलाश रहा है।
Auto Expo 2018: कुछ ऐसी होगी यामहा की ड्राइवरलेस बाइक- देखें तस्‍वीरें

Auto Expo 2018 Live: भारत की सड़कों पर दौड़ेगी यह ड्राइवर लेस बाइक, जानिए क्‍या हैं खूबियां- देखें वीडियो

मुख्‍यमंत्री योगी की प्राथमिकता में है शामिल
सामूहिक विवाह योजना उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए प्रशासन भी गंभीर है। इतना ही फरवरी के अंत तक होने वाली 100 जोड़ों की शादी के लिए मंडप सजाने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। योजना के अनुसार, एक जोड़े पर सरकार की ओर से 35 हजार रुपये भी खर्च किए जाएंगे लेकिन इसके लिए जिले में लाभार्थी ढूंढ़े नहीं मिल रहे हैं।
Auto Expo 2018: ड्रोन कैमरों से रखी जा रही नजर, इतने पुलिसकर्मी हुए तैनात

Auto Expo 2018: अक्षय, शाहरुख और जॉन अब्राहम से मिलना चाहते हैं तो इस दिन पहुंचें

अन्‍य विभागों को दी जिम्‍मेदारी
ऐसे में प्रशासन ने इसके प्रचार-प्रसार के लिए अन्‍य विभागों को भी शामिल करने की योजना बनाई है। इसके लिए अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओं व सहायिकाओं का सहयोग लिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, आंगनबाड़ी मौजूदा समय में शासन व प्रशासन की बात लोगों तक पहुंचाने का सबसे मजबूत माध्‍यम है।
सपा सरकार में आए थे 147 आवेदन

आपको बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष में सपा सरकार के दौरान प्रशासन के पास करीब 147 आवेदन आए थे। इसके बाद सूबे में सरकार बदली और योगी आदित्‍यनाथ के आने के बाद नियम भी बदल गए। भाजपा सरकार ने शादी अनुदान योजना को बंद कर सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत कर दी। अब समाज कल्‍याण विभाग को लाभार्थी नहीं मिल रहे हैं। बाल विकास अधिकारी संध्‍या सोनी का कहना है कि सामूहिक विवाह योजना के बारे में लोगों को बताने और लाभार्थियों को तलाशने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सौंपी गई है। उनको इसके लिए प्रशिक्षित भी किया गया है।

Hindi News / Noida / गजब- उत्‍तर प्रदेश के इस जिले में सज रहे मंडप पर नहीं मिले दूल्‍हा-दुल्‍हन

ट्रेंडिंग वीडियो