scriptहोली पर आपके बीच मौजूद शख्स आपको पहुंचा सकता है जेल | gautam budh nagar police will deploy in casual dress in market on holi | Patrika News
नोएडा

होली पर आपके बीच मौजूद शख्स आपको पहुंचा सकता है जेल

होली पर हुड़दंग करने से पहले सोच लें क्योंकि ऐसा करने पर आपके बीच का ही कोई शख्स आपको जेल पहुंचा सकता है।

नोएडाFeb 28, 2018 / 12:31 pm

Rahul Chauhan

holi
नोएडा। होली पर हुड़दंग करने से पहले सोच लें क्योंकि ऐसा करने पर आपके बीच का ही कोई शख्स आपको जेल पहुंचा सकता है। दरअसल, जिले में इस बार होली पर हुडडदंगियों से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सख्त रणनीति बना ली है। इसके चलते मंगलवार को सूरजपुर स्थित जिला मुख्यालय में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की एक मीटिंग हुई। जिसमें तय किया गया कि इस बार होली पर पुलिस कर्मी बाजारों में सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे। इसके पीछे बाजारों में यौन उत्पीड़न करने वालों पर नकेल कसना है।
यह भी पढ़ें

होली से पहले इस काम

को रोकने के लिए रेड लाइट एरिया पहुंचे अधिकारी, प्रतिबंधित सामान बरामद

गौतमबुद्ध नगर के डीआईजी लव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग में उन्होंने और डीएम बी.एन. सिंह ने अन्य अधिकारियों संग चर्चा कर इस बार होली पर कानून व्यवस्था सुगम बनाने की योजना तैयार कर ली है। इसके लिए मीटिंग में तय किया गया है कि होली पर बाजारों में लगने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाई जाएगी। इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं व लोगों का यौन उत्पीड़न, चेन स्नेचिंग व लूटपाट आदि की वारदातों को रोकने के लिए महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा हेतु बाजारों में फायर ब्रिगेट की गाड़ियां भी मौजूद रहेंगी।
यह भी पढ़ें

60 लाख की नौकरी छोड महिला सुरक्षा का उपाय खोजने 3800 किमी पैदल यात्रा कर रही है ये महिला

उन्होंने बताया कि होली पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए यदि जरूरत पड़ी तो ट्रैफिक डायवर्जन भी किया जाएगा। जगह-जगह पुलिस वाहनों की पेट्रोलिंग कराई जाएगी। वहीं नए और विवादित जगहों पर होलिका दहन को रोका जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हालत में अवैध शराब की बिक्री न हो।
यह भी पढ़ें

होली 2018 : इस तरह करें मिलावटी मिठाई और नकली घी की पहचान

बता दें कि होली पर काफी लोग अपने गांव चले जाते हैं और इन लोगों के खाली घरों में अक्सर चोरी होने जैसी शिकायते आती हैं। लिहाजा मीटिंग में सभी संबंधित थानों की पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके साथ ही होली पर झगड़ा कराने वाले असामाजिक तत्वों को भी चिह्नित करने व सुरक्षा व्यवस्था सुगम बनाने के लिए सभी थानाध्यक्ष और पीसीआर अपने साथ दंगा नियंत्रण उपकरण रखने के निर्दश भी दिए गए हैं।

Hindi News / Noida / होली पर आपके बीच मौजूद शख्स आपको पहुंचा सकता है जेल

ट्रेंडिंग वीडियो