मायावती का यह सपना योगी सरकार करने जा रही है पूरा, जानें किसको क्या होगा फायदा
कार चलाते समय यह काम जरूर करें
एक्सपर्ट अमित किशोर बताते है कि अगर आप कार ड्राइव कर रहे या साइड में बैठे भी है।तो सीट बेल्ट जरूर लगाये। अगर आप सीट बेल्ट नहीं लगाते है।तो इसकी वजह से छोटी सी टक्कर या अचानक ब्रेक लगाने पर भी आप की जान पर आ सकती है।चाहे फिर आप की गाड़ी में एबीएस यानी एयरबैग सिस्टम हो।इसकी वजह ड्राइविंग करते समय शरीर का हल्का होना होता है।एेसे में सीट बेल्ट शरीर को जकड़कर रखती है।किसी भी छोटी या बड़ी टक्कर में सीट बेल्ट न लगे होने पर सिर या छाती स्टेरिंग पर जाकर लगती है।इसमें नस फटने आैर ब्रेन डेमेज होने की वजह से कर्इ बार लोगों की मौत हो जाती है।वहीं सीट बेल्ट लगे होने पर शरीर कसा रहता है।जिससे तेजी से टक्कर लगने पर भी वह आपको खिंचकर रखती है।वहीं दुर्घटना में सुरक्षित रखती है।
बड़ी खबरः यहां पर ली है करोड़पतियों ने जमीन, अब हो सकता है भारी नुकसान, जानिए क्यों
गाड़ी के एयरबैग भी इन सेफ्टी फीचर को पूरा करने पर करते है मदद
एक्सपर्ट के अनुसार भारत सरकार ने एयरबैग जैसे अहम सेफ्टी फीचर को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया है। सुरक्षा के लिहाज से एयरबैग काफी उपयोगी माने गये हैं। अक्सर देखने में आया है कि एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर और बगल में बैठे व्यक्ति की मौत हो जाती है। लेकिन अगर आप ने सीट बेल्ट लगार्इ हुर्इ है। आपकी गाड़ी की खिंडकी लाॅक है आैर कार में ड्राईवर और पैसेंजर सीट पर एयरबैग्स की सुविधा हो तो इन हादसों के बाद भी काफी हद तक बचा जा सकता है।कार में टक्कर लगने से ठीक पहले एयरबैग अपने आप खुल जाते है। एयर बैग खुलने में सिर्फ एक सेकंड से भी कम का समय लगाता है।
र्इद के साथ ही ये इंटरनेशनल क्रिकेटर नहीं मना सका बेटी का जन्मदिन, भेजा यह तोहफा
कार एबीएस सिस्टम दुर्घटना से बचाता है एेसे
वहीं एक्सपर्टस की माने तो अगर आप कार ले रहे है तो एबीएस सिस्टम वाली कार को ही प्राथमिकता दें। एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) वाली गाड़ी में अचानक से ब्रेक लगाने पर पहियों को लॉक नहीं होने देता। इस वजह से ड्राइवर कार पर कंट्रोल नहीं खोता और बिना फिसले और असंतुलित हुए गाड़ी दिशा बदल लेती है और रुक भी जाती है। वहीं बिना एबीएस वाली कार में कर्इ बार अचानक ब्रेक लगाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर अपना संतुलन खो देती है। जिससे दुर्घटना भी हो जाती है ।
पति ने पत्नी से कहा… तो महिला ने भरी कचहरी में कर दिया ये हाल
गाड़ी चलाते समय बिल्कुल न करें ये काम रहेंगे सुरक्षित
वहीं एक्सपर्ट से लेकर ड्राइविंग नियमों का पालन करें तो हम बड़ी से दुर्घटना को टाल सकते है। इसके लिए गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाये।फोन पर बात न करें।इतना ही नहीं गाड़ी में किसी तरह का टीवी या एलर्इडी पर कोर्इ फिल्म या धारावाहिक न देखें।नींद आ रही तो गाड़ी चलाने से बचें। इसके साथ ही गाड़ी चलाते समय सड़क पर ध्यान रखें।