scriptजमीन में दफन इस जानवर की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हथियार से लैस सुरक्षा कर्मी | forest officers deployed rangers of barasingha grave in rampur up | Patrika News
नोएडा

जमीन में दफन इस जानवर की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हथियार से लैस सुरक्षा कर्मी

गोली मारकर की गर्इ बारहसिंगा की हत्या, जांच में जुटे अधिकारी

नोएडाOct 12, 2018 / 05:40 pm

Nitin Sharma

up news

जमीन में दफन इस जानवर की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हथियार से लैस सुरक्षा कर्मी

रामपुर।उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शुक्रवार को तब हड़कंप मच गया। जब यहां के जंगल में एक जानवर की हत्या कर दी गर्इ। इतना ही नहीं वन विभाग के साथ ही पुलिस ने इस जानवर का पोस्टमार्टम करने के बाद इसे दफनाया है। साथ ही उसकी कब्र के पास हथियार से लैस सुरक्षाकर्मियों की तैनात की गर्इ है। इसके साथ ही पुलिस मुकदमा दर्ज कर इस जानवर को गोली मारने वाले आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

वीडियों देखने के लिए यहां क्लिक करें-गोली लगने के बाद दस किलोमीटर तक दौड़ा ये जानवर

गोली लगने के बाद हुर्इ इस बारह सिंगा की मौत

वन रक्षक चंद्र पाल को थाना अजीमनगर इलाके के जंगल में बारहसिंगा के शव मिलने की सूचना मिली थी। पीएम रिपोर्ट में पता चला है कि बारहसिंगा को दो गोलियां पीछे से मारी गई हैं। जिसकी वजह से बारहसिंगा की मौत हुई है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि रामपुर ज़िले के तीन तहसीलों में वन क्षेत्र है। लेकिन पशु आंकड़ों के मुताबिक इनमें एक भी बारहसिंगा नहीं है। एेसे में मरने वाला बारहसिंगा उत्तराखंड के जंगल से यहां निकलकर आया था। जो शिकारियों की गोली का निशाना बन गया। बारहसिंगा के सींग काफी महंगे होते हैं। इसी की वजह से उसकी शिकारियों ने हत्या कर सींग लूटने का प्रयास किया होगा। अब बारहसिंगा के शव को दफनाकर 24 घंटे वन अधिकारी कर्मचारियों को सुरक्षा में तैनात किया है। ताकि कोई दफन हुए बारहसिंगा के सींग तोड़कर न ले जाएं।

इस वजह से जानवर की कब्र के पास तैनात किए गए कर्मी

डीएफओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि बारहसिंगा बहुत सीधा जानवर है।इस जानवर के सींग बहुत ही महंगे होते है। इसी लिए किसी शिकारी ने उसे गोली मारी होगी।लेकिन वह नहीं जानते होंगे कि यह जानवर गोली लगने के बाद भी दस से बारह किलोमीटर तक भागता है।उधर अब डर है कि कोर्इ बारहसिंगा के सींग चोरी न कर लें।इसलिए उसका शव पार्क में दफनाने के साथ ही कब्र के पास सुरक्षा के लिए एक रेंजर आैर तीन अन्य कर्मियों को तैनात गया है।

Hindi News / Noida / जमीन में दफन इस जानवर की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हथियार से लैस सुरक्षा कर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो