scriptसपा के सामने यहां भाजपा है बेबस | first list up election 2017 BJP unaided in front of SP | Patrika News
नोएडा

सपा के सामने यहां भाजपा है बेबस

भाजपा के पास नहीं है कोई बड़ा चेहरा, सपा के दांव से बीजेपी बेहाल

नोएडाMar 27, 2016 / 03:03 pm

Lokesh Kumar

amit shah

amit shah

नोएडा। 2017 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियाें को लेकर जहां समाजवादी पार्टी ने एक साल पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं दूसरी तरफ सपा के इस दांव से बीजेपी खेमे में हलचल सी मच गई है। सूची जारी होने से जहां प्रत्याशियों को जनता को अपने पक्ष में करने के लिए सपा उम्मीदवारों को पूरा समय मिलेगा।

वहीं बीजेपी में अभी तक सीएम पद के उमीदवार के नाम पर मोहर नहीं लग सकी है। इतना ही नहीं गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर भी बीजेपी असमंजस की स्थिति में है। क्योंकि यहां पार्टी के पास ऐसे बड़े चेहरे नहीं हैं जो इन सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित कर सकें।


जिला गौतमबुद्ध नगर की बात की जाए तो यहां तीन विधानसभाएं नोएडा, दादरी और जेवर हैं। नोएडा सीट पर पहले से ही बीजेपी का कब्जा है, जबकि अन्य दो सीटों पर बसपा काबिज है। 2017 में बीजेपी और बसपा के उमीदवार कौन होंगे इस पर पार्टी के दिग्गजों के साथ कार्यकर्ता भी असमंजस में हैं। वहीं पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा से विधायक विमला बाथम को दोबारा न दोहराए जाने की खबर आ रही है। फिलहाल बीजेपी से पूर्व मंत्री नवाब सिंह नगर का नाम सामने आ रहा है, लेकिन मंत्री महेश शर्मा नागर के समर्थन में नही हैं।

सपा के उम्मीदवारों को होगा फायदा

सपा द्वारा एक साल पहले उम्मीदवारों की लिस्ट का फायदा पार्टी और उम्मीदवार दोनों को होगा। हालांकि पार्टी द्वारा जारी इस लिस्ट में वो विधानसभा छेत्र हैं, जिन पर पूर्व में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। यही वजह है कि इस बार पार्टी की तरफ से इन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एेलान पहले ही कर दिया गया है, ताकि प्रत्याशी क्षेत्र का दौरा कर अपनी पकड़ मजबूत बनाकर पार्टी को जनाधार दिला सके। आपको बता दें की यूपी विधानसभा में सपा के पास 229 सीटें हैं, जबकि बसपा के पास 79 सीटें हैं तो वहीं बीजेपी के पास 41 और कांग्रेस के पास 29 सीटें हैं।

Hindi News / Noida / सपा के सामने यहां भाजपा है बेबस

ट्रेंडिंग वीडियो