जिला प्रशासन के कार्यक्रम में करना था परफॉर्म इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजर मनोज शर्मा का कहना है कि अलीगढ़ में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी उनकी कंपनी को मिली थी। कार्यक्रम में उन्होंने कनिका कपूर का परफॉर्मेंस तय किया था और उनके कार्यक्रम के लिए 22 जनवरी का दिन निर्धारित था। इस परफॉर्मेंस के लिए कनिका कपूर ने 24.95 लाख रुपये लिए थे। लेकिन कनिका कपूर ने कार्यक्रम में परफॉर्म करने से अंतिम क्षणों में ही इनकार कर दिया।
काम , सब कर रहे तारीफ मानहानि का मुकदमा भी करेंगे मनोज शर्मा ने एक अखबार को बताया कि इसकी वजह से उनका यह कार्यक्रम असफल रहा। कनिका ने रुपये भी वापस नहीं किए है। उनकी व उनकी इवेंट कंपनी की काफी बेइज्जती हुई है, जिसके लिए अब वह मानहानि का मुकदमा भी करेंगे।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला अलीगढ़ा के बन्नादेवी थाने प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सिंगर कनिका कपूर और उनकी मैनेजर श्रुति व मुंबई की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजर संतोष मिजगर के खिलाफ 420, 406 और 507 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।