scriptप्रधानमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे यूपी के किसान, आज भी लग सकता है जाम, भारी पुलिस फोर्स तैनात | farmers of uttar pradesh reach delhi for protest on pm-house | Patrika News
नोएडा

प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे यूपी के किसान, आज भी लग सकता है जाम, भारी पुलिस फोर्स तैनात

डीएनडी पर ही डटे किसान, यातायात निरीक्षक यातायात को सामान्य करने के लिए मौके पर मौजूद

नोएडाFeb 02, 2019 / 09:42 am

lokesh verma

farmers protest

प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे यूपी के किसान, आज भी लग सकता है जाम, भारी पुलिस फोर्स तैनात

नोएडा. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को संसद भवन और प्रधानमंत्री का आवास घेरने के लिए दिल्ली कूच किया, जिसके चलते नोएडा से दिल्ली तक वाहनों से सड़कें जाम हो गर्इ। वहीं इस जाम में दो एम्बुलेंस भी फंस गर्इं, जो सड़क पर सायरन बजाती नजर आई। ये जाम नोएडा सेक्टर-125 से लेकर दिल्ली तक देखने को मिला। किसान अपनी मांगों को लेकर अड़ गए हैं। आज वे प्रधानमंत्री आवास घेरने का प्रयास कर सकते हैं। इस स्थिति में आज भी डीएनडी समेत दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि किसान डीएनडी पर ही मौजूद हैं। यातायात निरीक्षक यातायात को सामान्य करने के लिए मौके पर मौजूद हैं।
केंद्र सरकार ने पेश किया बजट, हजारों किसान निकल पड़े पीएम मोदी से मिलने, दिल्ली-यूपी सीमा पर पुलिस बल तैनात, देखें वीडियो

यहां बता दें कि टप्पल जिकरपुर गांव के किसान नए भूमि अधिग्रहण बिल के मुताबिक भूमि अधिग्रहण करने की मांग को लेकर पिछले 50 दिन से धरना दे रहे हैं। आपको यह भी बता दें कि यह वही जिकरपुर गांव है, जहां यमुना एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान बसपा के शासन में किसान व पुलिस के बीच संघर्ष हुआ था। इस संघर्ष में तीन किसान व एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। उसके बाद से यह गांव सियासत का केंद्र बना बना हुआ है। शुक्रवार को किसान नेता मनवीर तेवतिया अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों किसानों के साथ नोएडा-दिल्ली बार्डर पर पहुंचे थे। हालांकि वहां पहले से सतर्क पुलिस ने डीएनडी पर नोएडा से आश्रम जाने वाले रास्ते को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया था। इसी बीच प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे किसानों को पुलिस ने दिल्ली में नहीं जाने दिया। इससे नाराज किसानों ने डीएनडी के पास ही डेरा डाल लिया।
वहीं पुलिस ने डीएनडी पर रूट डायवर्जन कर दिया। इसके चलते नोएडा से आश्रम की तरफ जाने वाले वाहन दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर आ गए। इस वजह से डीएनडी के साथ लिंक रोड पर भीषण जाम की स्थिति बन गर्इ। इतना ही नहीं इस जाम में मरीजों को ले जा रही दो एम्बुलेंस भी फंस गर्इ। भूमि अधिग्ररण व अन्य मांगों को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान अपने-अपने वाहनों से संसद भवन घेरने के लिए दिल्ली को कूच करते नजर आ रहे हैं। वे केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, जिससे नोएडा सेक्टर-125 एक्सप्रेस-वे से लेकर दिल्ली तक लगभग 6 से 7 किमी. तक जाम ही जाम नजर आया। वहीं नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले डीएनडी हाईवे पर भी भीषण जाम में लोग फंसे हुए नजर आए।
बजट पेश होते ही गाड़ी आैर ट्रैक्टर- ट्राॅली में भरकर पीएम से मिलने पहुंचे किसान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात- देखें वीडियो

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने किसानों से अनुरोध किया कि उन्होंने बसों की व्यवस्था की है। वे बसों में बैठ जाएं पुलिस उनके साथ रामलीला मैदान तक जाएगी, लेकिन किसान जिद पर अड़े गए और उन्होंने बसों में जाने से इनकार कर दिया। शनिवार सुबह तक भी सैकड़ों किसान डीएनडी के आसपास जमा हैं। एेसे में आज भी लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ सकते हैं।

Hindi News / Noida / प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे यूपी के किसान, आज भी लग सकता है जाम, भारी पुलिस फोर्स तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो