scriptकोरोना संक्रमण से मौत के बाद पत्नी और बेटों ने किया ऐसा सलूक, खबर पढ़कर कांप जाएगी रूह | Family members deny to participate in funeral procession | Patrika News
नोएडा

कोरोना संक्रमण से मौत के बाद पत्नी और बेटों ने किया ऐसा सलूक, खबर पढ़कर कांप जाएगी रूह

कोरोना ने बदल दी है धार्मिक और सामाजिक मान्यताएं
पारिवारिक संबंधों के ताने-बाने भी हो रहे हैं लार-तार
मौत के बाद पत्नी व बेटों ने हाथ लगाने तक से किया इंकार

नोएडाMay 12, 2020 / 11:04 am

Iftekhar

coronavirus-dead.jpg

 

 

नोएडा. कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन कि भले ही लोग धज्जियां उड़ाते नजर आते हों, लेकिन कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के बाद मृतकों से संबंधित बहुत ही खौफनाक खबरें सामने आ रही है। लोगों में मौत का ऐसा डर समा गया कि जिस शख्स ने अपने अबच्चों के लिए अपनी पूरी जिंदगी खपा दिया, उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी और बच्चे शव को छूने और दफानाने से भी दूर भाग रहे हैं। हालात ये है कि कोरोना से मरने वालों को धार्मिक कर्मकांड के बिना ही डॉक्टरों को ही दफनाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- नोएडा में फिर हुआ बड़ा कोरोना विस्फोट, एक दिन में इतने संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की संख्या हुई 224

कोरोना संक्रमण से मौत के बाद नोएडा के ककराला गांव में मोहम्मद शमी की पत्नी और उसके बेटे ने उसके जनाजे को हाथ लगा ने से भी इंकार कर दिया था। पति की मौत का गम झेल रही पत्नी ने अपने बेटे और बेटी को कोरोना के डर से अंत समय में उनके पिता के जनाजे को हाथ लगाने से भी रोक दिया। जिनका कहना था कि कोविड-19 ने उनके पति के जीवन को लील लिया है, अब वो अपने बच्चों को नहीं खोना चाहतीं। इसके बाद उसके जनाजे को दफनाने का काम मुस्लिम धर्म गुरुओं के निर्देशानुसार एसीएमओ डॉ. वीबी ढ़ाका, दादरी सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित चौधरी और फार्मासिस्ट कपिल चौधरी ने पूरा किया।

यह भी पढ़ें: फिर बड़ी संख्या में रेल पटरियों पर मिले मजदूर, नजारा देखकर प्रशासन के उड़े होश

दरअसल, कोविड-19 महामारी के इस बुरे दौर में कोरोना ना सिर्फ सामाजिक संबंधों की दूरी बना रहा है, बल्कि पारिवारिक संबंधों के ताने-बाने को भी तोड़ दिया है। हालात ये हैं कि जो लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं, उन्हें भी लोग शक की निगाह से देख रहे हैं, जबकि परिवारिक रिश्तों भी कच्चे धागे की तरह टूट रहे हैं। हालात ये है कि कई करोना पीड़ितों के परिजनों ने उनका दाह संस्कार तक करने से इंकार कर दिया। एक मामले में जब नोएडा की एक महिला कोरोना को मात देकर एम्स से लौटीं तो उनकी बहन और भाई ने मदद से इनकार कर दिया। एक अन्य मामले में वर्षों से काम कर रहीं घरेलू सहायिका कोरोना पॉज़िटिव हुई तो मालिक ने उसे अस्पताल में अकेला छोड़ दिया। इसके बाद घरेलू सहायिका ने ठीक होने के बाद अपने मालिक को छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: इस सरकारी अस्पताल के डाॅक्टरों ने किया कमाल, इन दवाओं के जरिए एकसाथ 36 कोरोना से संक्रमित मरीजों को किया ठीक

ऐसी ही घटना नोएडा की चोटपुर कॉलोनी में हुई। यहां एक महिला को अस्थमा और पथरी की शिकायत थी। घर वाले ईएसआई अस्पताल ले गए तो वहां से जिला अस्पताल भेजकर कोरोना टेस्ट कराया गया। इस बीच महिला को एम्स में भर्ती करवा दिया गया। बाद में महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो स्वास्थ्य विभाग ने उनके दोनों बेटों और पति को क्वारंटीन सेंटर में भर्ती कर लिया। एम्स से जब महिला को डिस्चार्ज किया गया तो उनकी बहन और भाई ने मदद से इनकार कर दिया। यह जानकारी पड़ोसियों को हुई तो उन्होंने ऐम्बुलेंस कर उनकी मां को घर तक लेकर आए। फिर पड़ोस की एक महिला ने उन्हें घर में रखा। क्वारंटीन सेंटर से डिस्चार्ज होने के बाद राहुल, उनके भाई व पिता घर पहुंचे तो मां को पड़ोसी के यहां से लेकर आए।

ग्रेटर नोएडा के रहने वाले मालिक व परिवार के चार सदस्यों के घर में एक घरेलू सहायिका पिछले कई वर्षों से काम कर रही है। बीते दिनों मालिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो परिवार के सदस्यों व घरेलू सहायिका की भी जांच की गई सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खुद के खर्च पर मालिक ने अपना व परिवार के सदस्यों का उपचार कराया लेकिन घरेलू सहायिका को वहां नहीं ले गए। देखने वाला नजारा तब बना जब को घरेलू सहायिका व मालिक दोनों एक साथ अलग-अलग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए और मालिक फिर से घरेलू सहायिका को लेने के लिए ग्रेटर नोएडा के अस्पताल पहुंच गए लेकिन घरेलू सहायिका ने काम करने से मना कर दिया।

Hindi News / Noida / कोरोना संक्रमण से मौत के बाद पत्नी और बेटों ने किया ऐसा सलूक, खबर पढ़कर कांप जाएगी रूह

ट्रेंडिंग वीडियो