गुरुवार शाम को हुई तेज बारिश इससे पहले गुरुवार शाम को गाजियाबाद व नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मौमस बदल गया था। शाम करीब 5 बजे अंधेरा छा गया था और तेज धूल भरी आंधी चलने लगी थी। इसके बाद ओलों के साथ तेज बारिश पड़ी थी। मेरठ व गाजियाबाद में करीब 60 किम की रफ्तार से हवाएं चली थीं। बता दें कि एक सप्ताह में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब दूसरी बार आंधी आई है।
दिल्ली में रहा केंद्र इसके बाद शुक्रवार सुबह गाजियाबाद समेत एनसीआर के लोगों ने भूकंप के हल्के झाटके महसूस किए। इसका केंद्र दिल्ली में बताया गया। लॉकडाउन में ऐसा चाथी बार हुआ है जब एनसीआर में भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आए हों। कुछ लोग दहशत के कारण अपने घरों से बाहर निकल आए।
आॅरेंज अलर्ट किया जारी वहीं, मौसम विशेषज्ञ एन सुभाष का कहना है कि मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। 16 मई को चक्रवाती तूफान आने की आशंका है। इसको लेकर आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 18 मई तक मौसम में उतार—चढ़ाव रहेगा। इसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है। चक्रवाती तूफान के दौरान वेस्ट यूपी में तेज हवाओं के साथ ही तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको देखते हुए एनसीआर और वेस्ट यूपी में आॅरेंज अर्लट जारी किया है।