वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-बुलंदशहर का एक ऐसा गांव जहां हर घर से है एक सैनिक
इस दिन होंगे एग्जाम यहां से डाउनलोड कर सकते है एडमिट कार्ड
rrb recruitment 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप सी (RRB Group C) के पदों निकली भर्तियों के एग्जाम 20 अगस्त के बाद 21, 29, 30 और 31 अगस्त को होगे। इस एग्जाम के एडमिट कार्ड रेलवे द्वारा जारी कर दिए गये है।यह एग्जाम प्रतिभागियों के नामों के पहले शब्दों के हिसाब से एग्जाम 20 आैर फिर अगली तारीख में होगी।इन सभी के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये है।वहीं एडमिट कार्ड लेने के लिए indianrailways.gov.in पर साइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस कांग्रेस नेता ने अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजली के दौरान कहे अपशब्द, पुलिस ने किया गिरफ्तार!
तीन शिफ्टों में होगी परीक्षा, इतनी भाषाआें में दे सकते है एग्जाम
ग्रुप सी (Group C) की परीक्षा 3 शिफ्टों में होगी। परिक्षार्थी 15 भाषाओं में से किसी एक भाषा में परीक्षा दे सकते हैं।वहीं ये परीक्षा 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को होगी।(Group C) की परीक्षा खत्म होने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा।
RRB Admit Card: भर्ती परीक्षा के लिए एेसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
रेलवे की भर्ती परीक्षा के लिए admit card एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए http://rrbald.gov.in/ पर जाएं। यहां वेबसाइट पर Login Link for E-Call Letter, Exam City and Date intimation and SC/ST Travel pass के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा । जिसके बाद यहां User ID में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और Password में अपनी Date of Birth भरकर लाॅगइन करें। यहां आपका एडमिट कार्ड (RRB Alp Admit Card) आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रिंट आउॅट भी ले सकते हैं।