scriptदीपावली और छठ पर अगर ट्रेन से जाना चाहते हैं घर, तो यात्रीगण कृपया ध्यान दें और पहले पढ़ें यह खबर | diwali, chhath puja 2018 IRCTC Train Ticket Booking Reservation Online | Patrika News
नोएडा

दीपावली और छठ पर अगर ट्रेन से जाना चाहते हैं घर, तो यात्रीगण कृपया ध्यान दें और पहले पढ़ें यह खबर

IRCTC Train Ticket Booking Reservation Online, Chhath Puja 2018: दशहरा (Dussehra) , दिवाली ( Diwali ) और छठ महोत्सव ( Chhath Puja) पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों का इस बार अपने घर पहुंचना आसान नहीं होगा। क्योंकि ट्रेनों में कन्फर्म Reservation नहीं मिल रहा है। बिहार की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल है। IRCTC की वेबसाइट पर पटना जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में Wating Ticket Booking हो रही है।

नोएडाSep 29, 2018 / 09:24 am

Ashutosh Pathak

train

दीपावली और छठ पर अगर ट्रेन से जाना चाहते हैं घर, तो यात्रीगण कृपया ध्यान दें और पहले पढ़ें यह खबर

नोएडा। IRCTC train ticket Booking reservation Online, Chhath Puja 2018: भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। Dussehra , Navratri, Diwali and Chhat तक के लिए ज्यादातर Train Ticket Booking Full हो चुकी हैं। नवरात्रि, दशहरा, दीपावली से लेकर छठ तक ट्रेनों में रिजर्वेशन दो महीने पहले के ही फुल हो चुके हैं। आलम यह है कि अब स्लीपर कोच में 200 से ज्यादा की वेटिंग चल रही है। कई ट्रेनों में तो एसी कोच के भी थर्ड क्लास में भी वेटिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अब तक रिजर्वेशन ही नहीं कराया है।
ये भी पढ़ें: Dussehra 2018 : बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा इस तारीख को है, विजयादशमी के लिए नोएडा के रामलीला ग्राउंड हो रहे हैं तैयार

ट्रेनों की सभी सीटें हो चुकीं हैं फुल-
दरअसल इस बार के छठ पर्व पर बिहार जाने की तैयारी कर रहे लोग पहले ही यह जान ले कि अगर वे ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं उम्मीद कम है। क्योंकि ट्रेनों में 4 महीने पहले ही स्लीपर क्लास की सारी बर्थ फुल हो चुकी हैं और टिकट वेटिंग में मिलेगा। इस बार 13 नवंबर को छठ है और इसके आस-पास की तारीख की बिहार और पूर्वांचल जाने वाली सभी ट्रेने फुल हो चुकी है। जिसकी वजह से नोएडा गाजियाबाद में कार्य कर रहे बिहार पूर्वांचल के लोग Reservation को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी Ticket Booking नहीं हो पा रही है। कुछ लोग दिल्ली तो कुछ गाजियाबाद से भी Reservation की कोशिश कर रहे हैं वहीं कई लोग तो साहिबाबाद भी पहुंच रहें हैं लेकिन फिर भी उन्हें निराशा हाथ लग रही है। एक तो साहिबाबाद में ट्रेनो का ठहराव कम है उपर से जिन ट्रेनों में यात्री कराने की कोशिश कर रहे हैं उनमें भी 100 के पार Waiting है।
ये भी पढ़ें: इस दिन से शुरू हो रही है नवरात्रि, नौ दिन तक होगी माता की पूजा, बजाएं इन गानों को झूम उठेंगे लोग

इन ट्रेनों में मिल रही वेटिंग
गाजियाबाद में रह कर नौकरी करने वाले बिहार के भूपेंद्र का कहना है कि उन्होंने Online और Offline चेक कर लिया लिया लेकिन उधर जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग हैं यहां तक की कई ट्रेनों के एसी थर्ड में भी वेटिंग शुरू हो चुके हैं। इन ट्रेनों में गरीब रथ , संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल , मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस , महानंदा एक्सप्रेस , श्रमजीवी , फरख्खा और तूफान एक्सप्रेस में किसी में 100 तो किसी में 200 तक वेटिंग दिखाई दे रही है। वहीं दिल्ली से पाटलिपुत्र जाने वाली ट्रेनों में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और सीमांचल एक्सप्रेस में भी वेटिंग दिखाई दे रही है। इतनी ही नहीं IRCTC की वेबसाइट पर चेक करने पर राजधानी ट्रेनों में भी वेटिंग की लिस्ट लंबी है। वहीं अब लोगों को उम्मीद है कि हो सकता है कि त्योहार के करीब आने पर यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे की तरफ से कुछ विशेष ट्रेनें चलाई जाएं। जिससे त्योहार पर वह अपने घर पहुंच सके।

Hindi News / Noida / दीपावली और छठ पर अगर ट्रेन से जाना चाहते हैं घर, तो यात्रीगण कृपया ध्यान दें और पहले पढ़ें यह खबर

ट्रेंडिंग वीडियो