जुआ खेलने की ये है पौराणिक मान्यता बता दें कि आज गुरुवार को दीपावली का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। जिसको लेकर लोगों ने तैयारी भी कर ली है। लेकिन क्या आपको पता है इस दिन पूजन के बाद खेला जाने वाला जुआ शुभ है या अशुभ। वैसे तो पैसे लगाकर जो जुआ खेला जाता है, वह अशुभ होता है, उसमें व्यक्ति अपना सब कुछ हार जाता है। जुए की लत के चलते ही महाभारत काल में पांडव अपनी धन दौलत, पत्नी सब कुछ हार गए थे। जुए की लत आदमी को बर्बाद कर देती हैं। वहीं पौराणिक कथा के अनुसार दीपावली वाले दिन शाम को पूजन के बाद जुआ खेलना शुभ है, लेकिन पैसे लगाकर खेलना अशुभ है। पौराणिक कथा के अनुसार दीपावली की रात भगवान शिव के साथ मां पार्वती जुआ खेलती थीं, जिसकी वजह से उन दोनों के बीच प्रेम बढ़ गया था। इसलिए दीपावली वाले दिन जुआ खेलना शुभ माना जाता है।
पैसे लगाकर जुआ खेलने से हो सकता है नुकसान वहीं ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर आपको जुआ खेलना है तो बिना कुछ दांव पर लगाए जुआ खेलिए। मनोरंजन के लिए खेलिए। इसके साथ ही परिवार के साथ मिलकर खेलिए, इससे आपस में प्रेम बढ़ता है। अगर आप पैसे लगाकर जुआ खेलते हैं तो मां लक्ष्मी आपसे रूठ सकती हैं। जिसके चलते आपको हानि भी हो सकती है।