scriptDiwali 2018: इस दिवाली भेजे कुछ खास मैसेज, इन संदेशों के साथ बोले HAPPY DIWALI | Diwali 2018:diwali wishes sms message, use these for WhatsApp Facebook | Patrika News
नोएडा

Diwali 2018: इस दिवाली भेजे कुछ खास मैसेज, इन संदेशों के साथ बोले HAPPY DIWALI

Diwali 2018: WhatsApp Facebook messages Diwali Wishes, Sms, Quotes, Messages दिवाली पर सभी एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं। इस बार भी आप कुछ बेस्ट WhatsApp Facebook Image Messages को भेज कर शुभकामना संदेश दे सकते हैं।

नोएडाNov 05, 2018 / 09:40 am

Ashutosh Pathak

Diwali 2018

Diwali 2018: दिवाली के लिए काउंडाउन शुरू, इस दिवाली अन संदेशों के साथ बोले HAPPY DIWALI

Diwali 2018: WhatsApp Facebook messages Diwali wishes , Sms, Quotes, Messages Happy Diwali

नोएडा। Diwali 2018: 7नंबर को इस बार दिवाली है। जिसे लेसर सभी काफी उत्साहित रहते हैं। हिंदी महीने से कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से दीवाली एक है। दीवाली पर जहां एक लोग घर आंगन को दीयों से रोशन करते हैं, एक दूसरे का मिठाई से मुंह मीठा कराते हैं तो साथ ही एक दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं। आज कल WhatsApp, Facebook, Instagram से Diwali wishes, sms, messages,, Shayari Slogans से भेजते हैं। अगर आप भी इस बार Best Happy Diwali के quotes भेजने के लिए यहां आपके लिए कुछ बेस्ट messages
खुशियाँ हो Overflow,
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!

………………………………………………………..

दिवाली की Light,
करे सब को Delight,
पकड़ो मस्ती की Flight,
धूम मचाओ All Night!
………………………………………………………..

दीपावली है दीपों का त्यौहार,
घर लाये आपके सुख, समृद्धि और प्यार,
Happy Deewali 2018

………………………………………………………..

दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2018

………………………………………………………..

सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाए !
”दिवाली की बधाई, शुभकामनाए संदेश, शायरी
Wish You a Very Very Happy Diwali 2018

Hindi News / Noida / Diwali 2018: इस दिवाली भेजे कुछ खास मैसेज, इन संदेशों के साथ बोले HAPPY DIWALI

ट्रेंडिंग वीडियो