scriptगुरमीत राम रहीम को सजा का एेलान आज, दादरी स्थित डेरे पर पुलिसबल तैनात, दिल्‍ली नहीं जाएंगी रोडवेज की बसें | dera sacha sauda chief gurmeet ram rahim sentence today high alert in noida | Patrika News
नोएडा

गुरमीत राम रहीम को सजा का एेलान आज, दादरी स्थित डेरे पर पुलिसबल तैनात, दिल्‍ली नहीं जाएंगी रोडवेज की बसें

हिंसक घटनाओं को देखते हुए नोएडा में हाई अलर्ट, डेरा समर्थकों पर नजर रख रही पुलिस

नोएडाAug 28, 2017 / 09:13 am

lokesh verma

Noida
नोएडा. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आज अदातल द्वारा सजा सुनाई जानी है। ऐसे में बवाल की आशंका के चलते यूपी परिवहन निगम ने आज रोडवेज की बसों को दिल्ली नहीं भेजने का निर्णय लिया है। हालांकि गाजियाबाद के लिए बस सेवा जारी रहेगी। वहीं पुलिस ने शहर के साथ दादरी स्थित गुरमीत राम रहीम के डेरे भी चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस डेरा समर्थकों पर नजर रख रही है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को राम रहीम के इस केस में दोषी साबित होने के बाद उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए थे और काफी हिंसक घटनाएं देखने को मिली थीं।
दिल्ली रूट पर एक दिन के लिए आज बस सेवा बंद रहेगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) सतेंद्र वर्मा ने बताया कि सेक्टर-35 स्थित मोरना बस डिपो से रोजाना 24 बसें दिल्ली के लिए चलती हैं जो बंद रहेंगी। वहीं जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शिक्षण संस्थानों को बंद न करने का फैसला किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किसी भी शिक्षण संस्थान को बंद करने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए जिला प्रशासन की ओर से स्कूल बंद करने के कोई आदेश नहीं दिए गए हैं। गौतम बुद्ध नगर के अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त को जनपद के सभी शैक्षिक संस्थान सामान्य दिनों की तरह ही खुलेंगे। हालांकि नोएडा स्थित ऐमिटी कॉलेज ने आज की छुट्टी घोषित कर दी थी। वहीं पुलिस ने भी अपनी चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस डेरा समर्थकों पर नजर रख रही है।
पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द

हाई अलर्ट के बीच जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। एसएसपी का कहना है कि अहतियात के तौर पर यह आदेश जारी किए हैं। जनपद में सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है।
दादरी का डेरा घेरा

दादरी में डेरा का एक आश्रम भी है। एसएसपी का कहना है कि दादरी के आश्रम के बाहर पुलिस पहले से ही तैनात है। पुलिस की टीम जनपद में लगातार सक्रिया रहेगी और कहीं भी भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी। सभी प्रशासनिक अधिकारी दौरा करेंगे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में माहौल न बिगड़े, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।

Hindi News / Noida / गुरमीत राम रहीम को सजा का एेलान आज, दादरी स्थित डेरे पर पुलिसबल तैनात, दिल्‍ली नहीं जाएंगी रोडवेज की बसें

ट्रेंडिंग वीडियो