यह भी पढ़ेंः राम मंदिर को लेकर भाजपा के इस सांसद ने कह दी ऐसी बात, कांग्रेस में मच सकती है खलबली
उन्नाव मामले पर उल्टे सपा पर ही साधा निशाना
डिप्टी सीएम ने उन्नाव केस पर बोलते हुए कहा कि हमारी पार्टी गायत्री प्रसाद प्रजापति जैसे लोगों को संरक्षण देने वाली पार्टी नहीं है। गायत्री पर अक्टूबर में रेप के आरोप लगे थे, लेकिन सपा सरकार जब तक खत्म नहीं हुई, तब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन उनकी सरकार में ऐसा नहीं है, जैसे ही उन्नाव कांड की सूचना मिली, त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी की टीम गठित की गई। दो दिन में एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी। उन्होंने कहा कि दागियों और अपराधियों की जगह भाजपा में नहीं है। सरकार की शक्तियों का जो दुरुपयोग करेगा उसे कानून के दायरे में आकर सजा भी भुगतना पड़ेगा।
यह भी पढ़ेंः अमित शाह के इस करीबी नेता को राज्यसभा के बाद अब विधान परिषद में में भी लगा बड़ा झटका
झगड़े के बाद जो बचेगा वह दूल्हा बनेगा
वहीं, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने महागठबंधन के सवाल पर कहा कि महागठबंधन का सेहरा किसके सिर बंधेगा, ये तो आपसी लड़ाई झगड़े के बाद ही पता चलेगा। झगड़े के बाद जो बचेगा, वह दूल्हा बनेगा। शर्मा ने पश्चिम उत्तर प्रदेश को प्रगतिशील क्षेत्र बताते हुए उप मुख्यमंत्री कहा कि यहां पर कुछ जातिवादी और अलगाववादी शक्तियां समाज को बांटने का काम कर रही हैं। हालांकि दिनेश शर्मा ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में पृथक बेंच के प्रश्न पर चुप्पी साध ली।