scriptगाड़ी हटाने के लिए कहा तो दबंगों ने महिला पत्रकार आैर उसके साथी के साथ किया यह काम | dabangg fight with lady journalist and his friend injured in noida | Patrika News
नोएडा

गाड़ी हटाने के लिए कहा तो दबंगों ने महिला पत्रकार आैर उसके साथी के साथ किया यह काम

दोस्त के साथ सोसायटी में पहुंची थी महिला पत्रकार

नोएडाApr 13, 2018 / 09:53 am

Nitin Sharma

noida news

नोएडा।नोएडा के सेक्टर 53 में पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में कुछ दबंगों ने महिला पत्रकार के साथ बातमीजी की आैर उसे बचाने का प्रयास करने दोस्त का आधा दर्जन लोगों ने सिर फोड़ दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सेक्टर- 24 पुलिस ने शिकायत ले कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

यूपी में शराब के साथ खाया एक ज्यादा अंडा तो हो गर्इ युवक की मौत

महिला पत्रकार के साथ बदतमीजी आैर मारपीट के बीच आया था दोस्त

नोएडा के सेक्टर- 24 थाने में लहूलुहान खड़े शख्स का नाम आर्यन मित्रा है। आर्यन मित्रा की ये दशा पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में हुर्इ। जहां आधा दर्जन दबंगों ने गुरुवार रात उनके साथ मारपीट कर दी। आर्यन मित्रा ने बताया कि वे अपनी साथी शालिनी सिंह के साथ उनके घर सेक्टर 53 स्थित साईधाम सोसाइटी आए थे। यहां शालिनी की गाड़ी पार्किंग की जगह सामने की दूसरी सोसाइटी के शख्स ने कार खड़ी कर रखी थी। शालिनी ने सोसाइटी के गार्ड से कार हटाने के लिए कहा। इस पर कार का मालिक वहां आ गया। और दबंगई दिखते हुए शालिनी के साथ बातमीजी और मारपीट करने लगा। इस पर आर्यन भी अपनी दोस्त के बचाव में उतर आये। आरोप है कि इसी दौरान आधा दर्जन दबंगों ने उन पर धावा बोल दिया और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान उसका सिर में लोहे के राॅड मार कर फोड़ दिया।

यह भी पढ़ें

आधार कार्ड लिंक करने में बरतेंगे ये सावधानी तो नहीं होगा गलत इस्तेमाल

कुछ दिन पहले ही सोसायटी में शिफ्ट हुर्इ है महिला पत्रकार

दबंगों की बातमीजी और मारपीट का शिकार हुई महिला पत्रकार शलिनी सिंह ने बताया कि उन्होने सेक्टर-53 में साईधाम सोसाइटी में फ्लैट लिया है और 16 मार्च को ही शिफ्ट किया है। गुरुवार रात को वह अपने दोस्त के साथ घर पहुंची थी। यहां सोसायटी में गार्ड से कार हटवाने के लिए कहने पर गाड़ी मालिक आ गया और दबंगई दिखते हुए। शलिनी से बदतमीजी कर उनकी हाथ मरोड़ दिया। इस पर महिला पत्रकार के दोस्त ने हस्तक्षेप किया तो मालिक के इशारे पर आधा दर्जन लोगों ने उन पर धावा बोल दिया और मारपीट शुरू कर दी। वहीं पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ितो का मेडिकल कराया और सोसाइटी में लगे कैमरो के फुटेज की जांच की जा रही है। जिसमे ये मारपीट की वारदात कैद हुर्इ है।

Hindi News / Noida / गाड़ी हटाने के लिए कहा तो दबंगों ने महिला पत्रकार आैर उसके साथी के साथ किया यह काम

ट्रेंडिंग वीडियो