यह भी पढ़ें- हाथरस कांड: आरोपी के घर सीबीआई का छापा, ‘खून’ से सने कपड़े साथ ले गए अधिकारी दरअसल, नोएडा सेक्टर-62 के सी ब्लॉक में हल्दीराम कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस है। यहां से कंपनी का आईटी विभाग संचालित और नियंत्रित होता है। डीजीएम आईटी अजीज खान ने पुलिस को शिकायत दी कि 12 और 13 जुलाई की रात में कॉरपोरेट ऑफिस के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ। इससे मार्केटिंग बिजनेस से लेकर अन्य विभाग का डाटा डिलीट कर दिया गया। कई महत्वपूर्ण फाइलें भी गायब हो गई हैं। जब इसकी जानकारी कंपनी के उच्च अधिकारियों को हुई तो पहले आंतरिक जांच की गई। इसके बाद अधिकारियों और वायरस अटैक करने वालों से चैट हुई। इसमें आरोपियों ने डाटा वापस करने के लिए कंपनी से सात लाख रुपए की मांग की।
इस मामले में कंपनी के डीजीएम आईटी अजीज खान की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने 14 अक्टूबर को धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच में जुटी है।