ऑटो में सवारी बनकर बैठे थे आरोपी और फिर लूट के बाद कर दी हत्या
जानकारी के अनुसार मूलरूप से बुलंदशहर निवासी रजनेश यहां अपने परिवार के साथ रहता था। वह सेक्टर-71 से बरौला टी प्वाइंट तक शेयरिंग ऑटो चलाता था। रोज की तरह 30 सितंबर को भी वह घर ऑटो लेकर निकला था, लेकिन देर रात बाद भी घर नहीं पहुंचा। पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत दी तो पता चला कि रजनेश की हत्या कर शव को सेक्टर 88 के पार्क में ट्यूब बेल के पास फेंक दिया। आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम गला घोंटकर दिया। पीडि़त परिवार के अनुसार आरोपी तीनों युवक सवारी बनकर रजनेश के ऑटो में बैठे थे। तीनों ने मिलकर रजनेश की हत्या कर उसका ऑटो लूट लिया।
सड़क पर ऑटो दौड़ाते पकडऩे गये तीनों आरोपी बदमाश
पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश शुरू की। पता चला कि तीन आरोपी लूट का ऑटो सड़क पर दौड़ा रहे और उसे बेचने की फिराक में है। इसी में पुलिस ने कुलेसरा से इलाहबास की ओर जा रहे ऑटो सवार बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों बदमाशों को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों की पहचान सेक्टर 43 के पार्क में बनी झुग्गियों में रहने वालों के रूप में हुई है।