scriptकोरोना की सुपरस्पीड: UP के इस शहर में फूटा कोरोना बम, 6 दिन में केस डबल होने से हड़कंप | Covid Speed double in last six days in Noida | Patrika News
नोएडा

कोरोना की सुपरस्पीड: UP के इस शहर में फूटा कोरोना बम, 6 दिन में केस डबल होने से हड़कंप

Covid Case Noida-Ghaziabad: तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच नोएडा में बीते 24 घंटों में कोरोना से संक्रिमित 125 नए मामले सामने आए हैं। जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इनमें से 20 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

नोएडाJun 22, 2022 / 01:14 pm

Jyoti Singh

कोरोना की सुपरस्पीड: UP के इस शहर में फूटा कोरोना बम, 6 दिन में केस डबल होने से हड़कंप
देश में कोरोना (Corona) की सुपरस्पीड ने लोगों को चिंता में डालना शरू कर दिया है। बात करें दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) की तो यहां बीते छह दिनों में कोरोना की स्पीड डबल हो गई है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 125 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 78 नए केस मिले हैं। आलम यह है कि यहां रोजाना नए मामलों में इजाफा हो रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉक्टर भवतोष शंखधर ने कहा कि अभी घबराने जैसी कोई बात नहीं है। जो लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उनमें कोई खास लक्षण नहीं दिख रहा है। सिर्फ रेंडम जांच कराने पर ही उनमें कोरोना की पुष्टि हो रही है। नोएडा CMO डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि फिलहाल गंभीर मरीजों की संख्या शून्य है, यह अच्छी बात है। फिर भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सख्ती की जा रही है।
नोएडा में 20 मरीजों का इलाज जारी

बता दें कि तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बीते 24 घंटों में कोरोना से संक्रिमित 125 नए मामले सामने आए हैं। जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इनमें से 20 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इनमें से सेक्टर-39 के कोविड अस्पताल में 5 मरीजों का इलाज चल रहा है और बाकी मरीज अपना निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे है। वहीं जिले में अब तक कोरोना के मामलों की संख्या 606 तक पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार, बीते 6 दिन में यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुनी तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़े – Corona Update: नोएडा में कोरोना की स्पीड ने फिर बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में इतने नए मरीजों में पुष्टि

पिछले जून में 324 मामले मिले थे

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, गाजियाबाद में 78 नए केस में बच्चों की संख्या 11 है। यहां अब कुल एक्टिव केस 342 हो गए हैं। इसमें 9 संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है और बाकी मरीज होम आइसोलेटेड हैं। गाजियाबाद में पिछले साल जून में कोरोना के 324 मामले सामने आए थे, जो इस बार 22 जून तक पुराने आंकड़े को पार करके 660 तक पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर डेढ़ फीसदी को पार कर गई है।
होम आइसोलेशन में मरीज स्वस्थ

दरअसल एक ओर जहां संक्रमण के बढ़ते नए मामले लोगों की चिंता तो बढ़ा रहें हैं तो वहीं दूसरी तरफ इन मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ज्यादातार मरीज घर में रह कर ही ठीक हो रहे है। स्वास्थ्य विभाग कि ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में 81 मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए हैं।
यह भी पढ़े – Corona Returns: नोएडा में डराने लगी कोरोना की सुपरस्पीड… एक हफ्ते में ढाई गुना बढ़े एक्टिव मरीज

संक्रमण में टॉप पर है जिला

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लिहाज से नोएडा टॉप पर है। जिले में 125 नए मामले सामने आए है, सक्रिय मामले बढ़ कर 606 हो गए है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में 98 नए मामले सामने आए, 78 मरीज स्वस्थ हुए हैं और सक्रिय मामले 618 हो गए है। टॉप 3 के तीसरे जिले में हैं, गाजियाबाद में 53 नए मामलों की पुष्टि हुई है, यहां 56 मरीज स्वस्थ हुए हैं और सक्रिय मामले 315 हैं।

Hindi News / Noida / कोरोना की सुपरस्पीड: UP के इस शहर में फूटा कोरोना बम, 6 दिन में केस डबल होने से हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो