नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि बिसरख हेल्थ सेंटर द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 12 सोसाइटियों में कैंप लगाया जा चुका है। जिसमें 1198 लोगों ने टेस्ट कराया और 27 लोग संक्रमित पाए गए। पंचशील ग्रीन्स-2 और निराला एस्टेट में कोरोना जाँच के लिए रैपिड टेस्टिंग कैंप लगाया गया। कुल 431 लोगों ने जाँच कराया जिसमे एक एस्टेट मैनेजर और एक गार्ड समेत 6 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।
अधिकारियों का कहना है कि कोरोना रैपिड टेस्ट कैंप का सभी सोसाइटियों में बहुत ही बढ़िया रेस्पॉन्स मिल रहा है और लगभग सभी सोसाइटियों से कैंप लगाने की मांग की है। लगातार कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा सोसाइटियों में कैंप लगाव सकें ताकि कोरोना से संक्रमित लोगों का जल्दी से जल्दी पता लग सके और उनका समुचित इलाज करवाया जा सके। नगर मजिस्ट्रेट उमा शंकर ने बताया इसी प्रकार के कैंप नोएडा शहर में चार स्थानों भाटी डेयरी चौराहा बरोला, केंद्रीय विहार सैक्टर 82, कम्यूनिटी सेंटर ममूरा, और ग्राम चौड़ा में लगाया जा रहा है। जहां जाकर लोग अपनी जांच करा सकते हैं।