scriptअब फ्री में होगा Covid-19 टेस्ट, इन जगहों पर लगाए जा रहे कैंप | covid 19 test camps in noida | Patrika News
नोएडा

अब फ्री में होगा Covid-19 टेस्ट, इन जगहों पर लगाए जा रहे कैंप

Highlights:
-सोसाइटी में 431 लोगों ने कराई जाँच
-एस्टेट मैनेजर और गार्ड समेत 6 संक्रमित
नोएडा –ग्रेटर नोएडा में सात स्थानों पर लगाए जा रहे हैं कैप

नोएडाJul 12, 2020 / 05:33 pm

Rahul Chauhan

Mumbai Corona News : सितंबर तक बाजार में आ सकती है एंटीबॉडी थेरेपी

Mumbai Corona News : सितंबर तक बाजार में आ सकती है एंटीबॉडी थेरेपी

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के संक्रमण को रोकने और नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन रैपिड टेस्टिंग कैंप का आयोजन कर रहा है। इसी के तहत बिसरख हेल्थ सेंटर द्वारा ग्रेनो वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स-2 और निराला एस्टेट में कोरोना जाँच के लिए रैपिड टेस्टिंग कैंप लगाया गया। बिसरख हेल्थ सेंटर ने दोनों सोसाइटी के लिए दो अलग अलग टीम भेजी थी। सेक्टर-16 स्थित पंचशील ग्रीन्स-2 में171 लोगों ने जांच कराई। जिसमें एक गार्ड और दो निवासी संक्रमित पाए गए। टेक ज़ोन-4 स्थित निराला एस्टेट सोसाइटी में 260 लोगों ने जांच कराई। जिसमें सोसाइटी के एस्टेट मैनेजर और दो निवासी संक्रमित पाए गए।
यह भी पढ़ें

सात साल पहले मर चुका था व्यक्ति, खाते से 1.5 करोड़ निकालने को हुआ ‘जिंदा’!

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि बिसरख हेल्थ सेंटर द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 12 सोसाइटियों में कैंप लगाया जा चुका है। जिसमें 1198 लोगों ने टेस्ट कराया और 27 लोग संक्रमित पाए गए। पंचशील ग्रीन्स-2 और निराला एस्टेट में कोरोना जाँच के लिए रैपिड टेस्टिंग कैंप लगाया गया। कुल 431 लोगों ने जाँच कराया जिसमे एक एस्टेट मैनेजर और एक गार्ड समेत 6 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।
यह भी पढ़ें

आश्रम में ‘कोरोना की दवा’ कहकर बच्चों को पिलाई जाती थी शराब, अश्लील वीडियो दिखाकर ‘महाराज’ करता था कुकर्म

अधिकारियों का कहना है कि कोरोना रैपिड टेस्ट कैंप का सभी सोसाइटियों में बहुत ही बढ़िया रेस्पॉन्स मिल रहा है और लगभग सभी सोसाइटियों से कैंप लगाने की मांग की है। लगातार कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा सोसाइटियों में कैंप लगाव सकें ताकि कोरोना से संक्रमित लोगों का जल्दी से जल्दी पता लग सके और उनका समुचित इलाज करवाया जा सके। नगर मजिस्ट्रेट उमा शंकर ने बताया इसी प्रकार के कैंप नोएडा शहर में चार स्थानों भाटी डेयरी चौराहा बरोला, केंद्रीय विहार सैक्टर 82, कम्यूनिटी सेंटर ममूरा, और ग्राम चौड़ा में लगाया जा रहा है। जहां जाकर लोग अपनी जांच करा सकते हैं।

Hindi News / Noida / अब फ्री में होगा Covid-19 टेस्ट, इन जगहों पर लगाए जा रहे कैंप

ट्रेंडिंग वीडियो