सभी संक्रमितों को आइसोलेशन में कराया गया भर्ती
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को 22 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें छह मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए गए, जबकि 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉ. दोहरे ने बताया कि सोमवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में दिल्ली की एक नर्स समेत सेक्टर 66 में रहने वाले 27 व 29 वर्षीय दो युवकों, सेक्टर 66 में रहने वाली 40 वर्षीय महिला, सेक्टर-8 में रहने वाला 22 वर्षीय युवक और सेक्टर 12 में रहने वाली 48 वर्षीय महिला व 53 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला हैं। सभी को आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है। इनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
अब तक जिले में कोरोना से दो की हो चुकी है मौत
जिले में अब तक कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो चुकी है। आज छह व्यक्तियों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 224 हो गई। वहीं 135 मरीज विभिन्न अस्पतालों से उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं। 87 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि 452 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जबकि कि अब तक कोविड-19 जांच के लिए 4,034 लोगों के नमूने लिए गए हैं।