अगर आप भी है कोल्ड ड्रिंक पीने के शौकीन तो जरूर पढ़े यह खबर
कागज की जगह अब इस साॅफ्टवेयर पर देनी होगी छुट्टी की एप्लीकेशन
अब तक प्रदेश में सरकारी विभागों के कर्मचारियों को छुट्टी के लिए एक सादे कागज पर एप्लीकेशन देकर अपने अधिकारियों के सामने जाना पड़ता था। इस बीच कुछ कर्मचारी विभाग के बाबूआें से सांठगांठ कर अवकाश के दिन भी उपस्थिती दर्ज कर लेते थे, लेकिन अब कर्मचारियों को छुट्टी लेने के लिए आॅनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। अवकाश का आवेदन स्वीकृत होने व अवकाश पर जाने की इजाजत भी अधिकारी आॅनलाइन ही दे देंगे। अवकाश पर जाने के लिए सरकारी कर्मचारियों के छुट्टी लेने के लिए राजकाज पोर्टल पर लीव मॉड्यूल नाम से नया सॉफ्टवेयर बनवाया गया है। इस पर कर्मचारी को छुट्टी लेने के लिए उसकी वजह बताने के साथ ही उसको सीएल,एचपीएल,एचक्यूएल आैर पीएल का चयन कर उसे भरना होगा।
मदरसे में रेप केस : पुलिस ने नाबालिग समझ आरोपी को भेजा बाल सुधार गृह, रिपोर्ट में निकला बालिग
यह सभी जानकारी देने के बाद ही मिलेंगी छुट्टी
राज्य सरकार द्घारा राजकाज पोर्टल पर लीव माॅड्यूल नाम से नया साॅफ्टवेयर बनाया गया है। इसमें कर्मचारी को अपना विभाग की, पद छुट्टी कब से कब तक लेनी है। इसके अलावा छुट्टी लेने की वजह भी बतानी होगी। साॅफ्टवेयर पर यह सभी आॅप्शन दिये गये है। जिससे कर्मचारी आराम से इसे भरकर छुट्टी ले सकते है। वहीं कर्मचारियों को छुट्टी लेने से तीन दिन पहले यह अधिकारियों को देनी हाेगी। इसी के बाद यह छुट्टी मिलेगी।
वेस्ट यूपी के इन बच्चों ने किया एेसा काम कि अब योगी करेंगे सम्मानित
21 मर्इ से लागू होगा ये नियम
प्रायोगिक तौर पर यह व्यवस्था प्रधान कार्यालयों समेत कुछ अन्य विभाग के कार्यालयों में लागू कर दी गर्इ है। वहीं प्रदेश में बाकी सभी विभाग में आैर कर्मचारियों में कागज की जगह आॅनलाइन साॅफ्टवेयर पर छुट्टी के लिए आवेदन भरने का नियम 21 मर्इ से लागू कर दिया जाएगा।