सीएम योगी ने दिए कार्रवाई के सख्त आदेश मामले के तूल पकड़ते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ कार्रवाई के सख्त आदेश दिए हैं। खुद अपर मुख्य सचिव अवनीथ अवस्थी अधिकारियों से मामले की रिपोर्ट ले रहे हैं। नोएडा पुलिस पर आरोपी को गिरफ्तार करने का पूरा दबाव है।पुलिस लगातार त्यागी के ठिकानों पर दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें –
बड़े भाई की पिटाई से तंग आकर नाबालिग प्रेमी के साथ भाग गई बहन, दिल्ली में सात फेरे लेने का था प्लान आरोपी श्रीकांत की तलाश में नोएडा पुलिस 8 टीमें तीन राज्यों में उसकी तलाश कर रही हैं। सोमवार को सोसायटी स्थित उसके घर पर अवैध निर्माण को तोड़ा गय। उसकी दुकानों पर जीएसटी टीम ने छापेमारी भी की। फिलहाल, खुद को हाईटेक बताने वाली नोएडा पुलिस की गिरफ्त से श्रीकांत त्यागी दूर हैं। हालांकि, पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को श्रीकांत की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।