यह भी पढ़ें-
Ghaziabad में 16 मार्च तक लगी रहेगी धारा-144, यह है वजह नोएडा सेक्टर-20 कोतवाली पहुंचे सैकड़ों युवाओं का आरोप है कि सेक्टर-3 स्थित फिरोज इंटरप्राइजेज ट्रेवल एंड कंसलटेंसी का विज्ञापन देकर विदेशों में नौकरी देने का झांसा दिया गया था। उनसे ऑफिस चार्ज के नाम 60 हजार से लेकर एक लाख बीस हजार रुपए लिए गए। इसके एवज में उनका मेडिकल कराने के बाद विदेश में नौकरी का ऑफर लेटर, वीजा, प्लेन का टिकट दिया गया। इसके बाद उन्हें टिकट देकर एयरपोर्ट भेज दिया गया, लेकिन जब वह अपने टिकट के अनुसार बोर्डिंग पास लेने गए तो वहां के कर्मचारियों ने बताया कि उनके टिकट व कागजात फर्जी हैं। जब वे लोग वापस एजेंसी के ऑफिस पहुंचे तो वहां पर ताला लगा हुआ था। एजेंसी के मालिक व कर्मचारियों के फोन भी बंद आ रहे थे। इसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला।
पीड़ित युवाओं का कहना है कि 35 से 50 हजार प्रति माह वेतन का प्रलोभन देकर एजेंसी की तरफ से मालदीप, दुबई, ओमान और मलेशिया में चालक, पेंटर, कुक आदि की नौकरी देने की बात बताई गई थी। इस झांसे में आकर नौकरी के इच्छुक लोगों ने साठ हजार से लेकर एक लाख बीस हजार रुपये तक दे दिए। जिन लोगों को दुबई, ओमान जाने का झांसा दिया गया, उन्हें पहले ही एयर टिकट व ऑफर लेटर दे दिए गए थे। जब ठगी का पता चला तो सभी लोगों ने एयर टिकट व ऑफर लेटर की जांच कराई तो सभी नकली थे। इस संबंध में डीसीपी जोन-1 संकल्प शर्मा का कहना है कि युवाओं की शिकायतों पर मामले की जांच की जा रही है और विदेश मंत्रालय से भी पुलिस संपर्क में है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।