दरअसल, नए वर्ष के पहले ही महीने यानि जनवरी के 21 और 22 तारीख को चंद्रग्रहण पड़ने वाला है। जिसके चलते चांद पृथ्वी के नजदीक आ जाएगा। जिसके चलते चांद बड़ा दिखेगा और यह इस साल का पहला व आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। वहीं इन दो दिनों चांद के तीन रूप भी देखने को मिलेंगे। इस दौरान लोगों को सुपर ब्लड मून के साथ ही वुल्फ मून भी दिखेगा। इसलिए ही इसे सुपर ब्लड वुल्फ मून भी कहा जाता है।
फिर ढाई वर्ष बाद दिखेगा ऐसा नजारा बता दें कि इस तरह का नजारा फिर अगले करीब ढाई वर्ष बाद ही दिखाई पड़ेगा। अगला पूर्ण चंद्र ग्रहण अब 26 मई 2021 को दिखाई देगा, जो कि एक घंटे 20 मिनट तक रहेगा। वहीं इससे पहले पिछले वर्ष 27 जुलाई को पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखा था।
भारत में नहीं दिखेगा चंद्र ग्रहण इस महीने अगर आप भारत में पूर्ण चंद्र ग्रहण देखने की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको थोड़ा निराश होना पड़ेगा क्योंकि ये सुपर ब्लड वुल्फ मून अमेरिका, पश्चिमी यूरोप और अफ्रीका के कुछ ही हिस्सों में ही दिखाई देगा।