नोएडा पुलिस की इस योजना के बाद पूरी नोएडा सर्विलांस सिस्टम ( CCTV cameras ) की मॉनिटरिंग में रहेगी। अधिकांश कैमरों को ऐसी जगह लगाया जाएगा जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है। इनमें प्रमुख रूप से बस अड्डे ऑटो स्टैंड रेलवे स्टेशन और ऐसे सभी इलाकों में कैमरे लगाए जाएंगे जहां लोगों का अधिक आना जाना रहता है। इनमें मुख्य बाजार और मॉल्स भी शामिल हैं।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष से सर्वे कार्य चल रहा था। सर्वे कार्य पूर्ण होने के बाद अब 132 करोड रुपए का बजट पास हो गया है। इस बजट से नोएडा के प्रमुख स्थानों को सर्विलांस पर लिया जाएगा। इन सभी इलाकों में कैमरों से निगरानी होगी।
कुछ कैमरे ग्रामीण इलाकों में भी लगाए जाने की योजना है तो कुछ ऐसे पॉइंट चिन्हित किए गए हैं जहां दुर्घटनाएं अक्सर होती हैं। इसके साथ ही ऐसे स्थानों काे भी चिन्हित किया गाय है जहां पूर्व में हत्या और हत्या की कोशिश जैसी वारदातें ( noida crime ) हुई हैं। उन स्थानों को भी चिन्हित करके वहां भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस अफसरों काे भरोसा है कि सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद अपराधिक गतिविधियां घटेंगी और अपराधियों काे चिन्हित करने में मदद मिलेगी।