scriptयुवती का चार बच्चों के पिता पर आया दिल तो… | case registered of faud against daughter to marry father of 4 children | Patrika News
नोएडा

युवती का चार बच्चों के पिता पर आया दिल तो…

युवती ने प्रेमी को कुंवारा बताकर अपने पिता से उससे शादी करने की इच्छा जताई।

नोएडाMar 01, 2018 / 11:51 am

Rahul Chauhan

marriage
नोएडा। युवती ने प्रेमी को कुंवारा बताकर अपने पिता से उससे शादी करने की इच्छा जताई। मामला कोतवासी सेक्टर-20 का है जहां सेक्टर-8 में रहने वाले एक पिता ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी बेटी की शादी में 16 लाख रुपए खर्च किए। इसके अलावा बेटी को लाखों रुपये की कीमत की जूलरी भी दी क्योंकि उसे बताया गया था कि लड़का कुंवारा है। लेकिन कुछ समय बाद पिता को पता चला कि बेटी ने चार बच्चों के बाप से शादी की है। जिसके बाद पिता ने बेटी समेत 5 लोगों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेटी इमराना को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : डग्गामार बस में आग लगने से 1 यात्री जिंदा जला, देखें वीडियो

पुलिस के मुताबिक सेक्टर-8 में एक व्यक्ति परिवार के साथ रहता है। उसकी 22 वर्षीय बेटी ने 3 माह पहले अपने पिता से कहा कि वह एक युवक से शादी करना चाहती है और पिता को विश्वास में लेकर युवती ने उस युवक से शादी कर ली। पिता ने बेटी की शादी में करीब 16 लाख रुपए खर्च किए। जिसमें दान-दहेज समेत कार भी थी। इसके अलावा अपनी बेटी को लाखों की कीमत की जूलरी भी दी। अब पिता का आरोप है कि 15 दिन पहले उसे पता चला है कि युवक चार बच्चों का बाप है। इसका पता उसकी बेटी को पहले से था। फिर भी उसे धोखे में रखकर शादी की। पिता ने बेटी समेत 5 युवकों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 20 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस फरार चल रहे 4 आरोपियों को तलाश रही है।
यह भी पढ़ें

पालतू पशु ले जा रहे थे, कटान का आरोप लगाकर जमकर की पिटार्इ

कोतवाली सेक्टर-20 प्रभारी अनिल कुमार शाही ने बताया कि शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है और बेटी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य लोग फरार चल रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Noida / युवती का चार बच्चों के पिता पर आया दिल तो…

ट्रेंडिंग वीडियो