scriptबड़ी घोषणाः UP के इस शहर में 774 करोड़ के बजट से बनेंगे हैबिटेट सेंटर और गोल्फ कोर्स | Budget for habitat center and golf course in noida | Patrika News
नोएडा

बड़ी घोषणाः UP के इस शहर में 774 करोड़ के बजट से बनेंगे हैबिटेट सेंटर और गोल्फ कोर्स

Highlights- आम बजट-2020 से पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा को मिली दो बड़ी सौगात- 684 करोड़ रुपये की लागत से कंवेंशन एंड हैबिटेट सेंटर का प्रस्ताव पास- 90 करोड़ रुपये की लागत से गोल्फ कोर्स बनाने को भी मिली मंजूरी

नोएडाFeb 01, 2020 / 12:34 pm

lokesh verma

noida-new.jpg
नोएडा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के आम बजट-2020 (Budget 2020) पेश करने से पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में 684 करोड़ रुपये की लागत से कंवेंशन एंड हैबिटेट सेंटर और 90 करोड़ रुपये की लागत से गोल्फ कोर्स बनाने को मंजूरी दे दी गई है। यह निर्णय नोएडा प्राधिकरण (Noida Athority) की 198वीं बोर्ड बैठक मे लिया गया है। बैठक में 35 पूरक और 12 अनुपूरक प्रस्ताव पास किए गए हैं। बता दें कि पिछली बैठक में गोल्फ कोर्स, मनोरंजन केंद्र, क्लब और हैलीपोर्ट बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया था।
यह भी पढ़ें

अच्छी खबर : जुलाई से सहारनपुर में शुरू होगा विश्वविद्यालय

बता दें कि शुक्रवार को हुई बोर्ड 198वीं बैठक में बिल्डर्स और खरीदारों के हितों का ध्यान रखते हुए 5 निर्णय किए गए हैं। इस दौरान आम्रपाली और यूनिटेक केस में प्रगति रिपोर्ट दी गई। इसके साथ ही अथाॅरिटी के फ्लैट आवंटन में ह्रास नीति, चिल्ला से महामाया फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड के बजट में कमी, आईटीएमएस के लिए 88 करोड़ की मंजूरी, डंपिंग ग्राउंड व पालतू कुत्तों का पंजीकरण समेत कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक के दौरान सेक्टर-94 में 684 करोड़ रुपये की लागत से नोएडा कन्वेंशन एंड हैबिटेट सेंटर और सेक्टर-151ए में 90 करोड़ रुपये की लागत से गोल्फ कोर्स बनाने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। बैठक में कहा गया इससे आम लोगों को काफी लाभ होगा।
बैठक में बताया गया कि गोल्फ कोर्स के सर्वे, डिजाइन आदि के लिए आरटी एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड कंसलटेंट कंपनी का चयन कर लिया गया है। अब आईआईटी से आकलन के बाद टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। इसके साथ ही हेलीपोर्ट के लिए कंसलटेंट राइट्स का भी चयन कर लिया गया है। जल्द ही इसका बजट भी मंजूर किया जाएगा। वहीं मनोरंजन केंद्र का काम बाकी है। जबकि नोएडा कन्वेंशन एंड हैबिटेट सेंटर के लिए आईआईटी के माध्यम से कई कार्य बाकी हैं। इस कार्य के बाद परियोजना का टेंडर निकाला जाएगा।

Hindi News / Noida / बड़ी घोषणाः UP के इस शहर में 774 करोड़ के बजट से बनेंगे हैबिटेट सेंटर और गोल्फ कोर्स

ट्रेंडिंग वीडियो