बता दें कि शुक्रवार को हुई बोर्ड 198वीं बैठक में बिल्डर्स और खरीदारों के हितों का ध्यान रखते हुए 5 निर्णय किए गए हैं। इस दौरान आम्रपाली और यूनिटेक केस में प्रगति रिपोर्ट दी गई। इसके साथ ही अथाॅरिटी के फ्लैट आवंटन में ह्रास नीति, चिल्ला से महामाया फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड के बजट में कमी, आईटीएमएस के लिए 88 करोड़ की मंजूरी, डंपिंग ग्राउंड व पालतू कुत्तों का पंजीकरण समेत कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक के दौरान सेक्टर-94 में 684 करोड़ रुपये की लागत से नोएडा कन्वेंशन एंड हैबिटेट सेंटर और सेक्टर-151ए में 90 करोड़ रुपये की लागत से गोल्फ कोर्स बनाने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। बैठक में कहा गया इससे आम लोगों को काफी लाभ होगा।
बैठक में बताया गया कि गोल्फ कोर्स के सर्वे, डिजाइन आदि के लिए आरटी एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड कंसलटेंट कंपनी का चयन कर लिया गया है। अब आईआईटी से आकलन के बाद टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। इसके साथ ही हेलीपोर्ट के लिए कंसलटेंट राइट्स का भी चयन कर लिया गया है। जल्द ही इसका बजट भी मंजूर किया जाएगा। वहीं मनोरंजन केंद्र का काम बाकी है। जबकि नोएडा कन्वेंशन एंड हैबिटेट सेंटर के लिए आईआईटी के माध्यम से कई कार्य बाकी हैं। इस कार्य के बाद परियोजना का टेंडर निकाला जाएगा।