बसपा के दिग्गज नेता और सांसदों ने खुद सामने आकर इस चर्चा पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने इसका खंडन करते हुए इसे सिर्फ एक अफवाह करार दिया। सासंद गिरीश चंद ने कहा कि मैं काफी समय से बसपा के साथ रहा हूं। मैंने ऐसी कोई अफवाह भी नहीं सुनी। मैं बसपा को छोड़ने की सोच भी नहीं सकता हूं। वहीं सांसद मलूक नागर ने कहा कि यह सिर्फ अफवाह है। ऐसा कुछ नहीं है। मैं बसपा छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं।
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा और सपा ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन कर चुनाव लड़ा। दोनों पार्टियों ने सीटों का बंटवारा कर उम्मीदवार उतारे। इस दौरान वेस्ट यूपी में पिछले लोकसभा के मुकाबले बसपा ने इस लोकसभा चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यहां पार्टी के कई सांसदों को बहुमत मिली।
समाजवादी पार्टी के ये नेता भाजपा में हुए शामिल गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले सपा के पूर्व सांसद नीरज शेखर, सुरेंद्र नागर और संजय सेठ ने भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा ने नीरज शेखर को राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है, जबकि सुरेंद्र नागर और संजय सेठ को आगामी उपचुनाव में मौका दिया जा सकता है।