सहारनपुर के जिला अस्पताल में ऑपरेशन करने के एंवज में साढ़े पांच हजार रुपए मांगे जाने का मामला सामने आया है। गरीब परिवार जब पैसे जमा नहीं करा पाया तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से इंकार कर दिया और महज 7 साल की बच्ची को ऑपरेशन थियेटर से बाहर निकाल दिया गया। बाद में मामला विधायक के दरबार मे पहुंचा तो बच्ची को ऑपरेशन थिएटर में अंदर लिया गया। सीएमएस का कहना है कि शिकायत उनके पास भी आई है और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
थाने पहुंची 10 वर्षीय बच्ची, बोली पुलिस अंकल- मामा ने मेरे साथ की गंदी बात, मां कहती है चुप रहो
थाने पहुंची 10 वर्षीय बच्ची, बोली पुलिस अंकल- मामा ने मेरे साथ की गंदी बात, मां कहती है चुप रहो
गाजियाबाद के मोदीनगर थाने पहुंची एक 10 वर्षीय बच्ची ने अपने सगे मामा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मासूम का आरोप है कि मामा उसके साथ गलत काम कर रहे थे। जब उसने विरोध किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया। जब मां को बताया तो उन्होंने भी चुप रहने के लिए कह दिया। बच्ची ने पुलिस अधिकारी को अपने शरीर पर लगे चोटों के निशान भी दिखाए। यह देखते ही थाना प्रभारी भी हैरान रह गए और उन्होंने तुरंत बच्ची के पिता को थाने बुलाया। अपनी बेटी की व्यथा सुनकर पिता के भी पैरों तले जैसे जमीन ही न रही। इसके बाद पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर बच्ची का मेडिकल कराने के बाद पिता को सौंप दिया गया है। साथ ही पुलिस टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
Video: खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए 4 युवकों ने बनाया ऐसा प्लान कि पहुंच गए सलाखों के पीछे
खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए 4 युवकों ने बनाया ऐसा प्लान कि पहुंच गए सलाखों के पीछे
बागपत के छपरौली में कपड़ा व्यापारी से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। बताया गया है कि आरोपी खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने व्यापारी से रंगदारी मांगनी की योजना बनाई, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब होते। इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद किया है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया
परीक्षा और मेडिकल के बाद भी यूपी पुलिस में नियुक्ती न मिलने पर अभ्यर्थियों ने राष्ट्रपति से की ये मांग
पुलिस भर्ती के लिए दिन रात एक कर परीक्षा से लेकर मेडिकल पास कर नौकरी करने को तैयार बैठे अभ्यर्थियों ने सोमवार को बिजनौर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने आये पुलिस आरक्षी की परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने बताया कि 2013 में प्रदेश में सपा सरकार थी। इसी सरकार में यूपी पुलिस भर्ती के लिए 41610 पदों के लिये आवेदन निकला था। इन पदों पर 22 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमे से परीक्षा में 11786 अभ्यर्थी पास हुए थे। उनका मेडिकल भी हो गया, लेकिन अभी तक नियुक्ती नहीं मिली है। इससे अभ्यर्थियों का भविष्य बीच में लटक गया है। इससे हताश अभ्यर्थियों ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। इसके साथ ही प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सदर को ज्ञापन सौपा।
लोकसभा चुनाव की जीत के दस दिन बाद आजम खान ने दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव की जीत के दस दिन बाद आजम खान ने दिया इस्तीफा
लोकसभा 2019 में भाजपा की जया प्रदा को भारी मतों से हराकर लाखों वोटों से गठबंधन के साथ सपा के आजम खान ने जीत दर्ज की है। इतना ही नहीं नौ बार रामपुर विधान सभा से विधायक रह चुके आजम खान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज होने के दस वें दिन यानि रविवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को इस्तीफा सौंपा है।