Patrika News@2am: विश्व कप में पाकिस्तानी टीम पर कहर बरपाने को तैयार है यूपी का यह गेंदबाज, 1 क्लिक में पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें
बुलेटिन की खास बातें:—
1. अधिक फीस को लेकर जिला प्रशासन ने फिर की कार्यवाही2. यूपी के किस खिलाड़ी पर विराट लगाएंगे दांव 3. तीन वर्ष के दो मासूम बच्चों से कुकर्म4. पूछताछ के बाद पुलिस ने कंपनी मालिक के दफ्तर पर की छापेमारी5. बिल्डर के खिलाफ निवेशकों ने किया धरना प्रदर्शन
Patrika News@2am: विश्व कप में पाकिस्तानी टीम पर कहर बरपाने को तैयार है यूपी का यह गेंदबाज, 1 क्लिक में पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें
नोएडा. पेश है आपके लिए 2 बजे तक की 5 बड़ी खबरें। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूलों पर शिकंजा कस रहा है। एक बार फिर डीएम ने अधिक फीस वसूलने वाले 17 स्कूलों पर प्रशासन ने जुर्माना लगाया है। विश्व कप में होने वाले भारत पाकिस्तान के बीच मैच में यूपी का यह प्लेयर दम दिखाएगा। नोएडा और बागपत में करीब तीन वर्ष के दो मासूम बच्चों से कुकर्म का मामला सामने आया है। दो लाख से अधिक इन्वेस्टर्स से अरबों के फर्जीवाड़े के आरोप में रिमांड पर लिए गए बाइक बोट कंपनी मालिक संजय भाटी और फ्रेंचाइजी हेड विजय कसाना से पूछताछ के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा जिले का दौरा करने के अगले ही दिन लोगों का बिल्डर के खिलाफ गुस्सा फूट गया है।
अधिक फीस वसूलने वाले 17 स्कूलों पर प्रशासन ने लगाया जुर्मानानोएडा. प्राइवेट पब्लिक स्कूलों की मनमानी पर आखिरकार जिला प्रशासन ने चाबुक चला दिया है। नियमों के उल्लंघान पर जिला शुल्क नियामक समिति की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 17 स्कूलों पर 08 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य दूसरे स्कूलों के प्रबंधकों में हड़कंप मचा हुआ है।
नोएडा. विश्व कप 2019 (world cup 2019) में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला होगा। इस मैच को जीतने के लिए दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीम एक-दूसरे को हराने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम को मैदान में उतारेंगी। मैनचेस्टर में होने वाले इस मैच में भारत एक्सट्रा तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकता है। ऐसे में सवाल ये है कि इस अहम मैच में विराट कोहली किस तेज गेंदबाज पर भरोसा जताएंगे, मोहम्मद शमी या भुवनेश्वर कुमार पर।
नोएडा. नोएडा व बागपत में करीब तीन वर्ष के दो मासूम बच्चों से कुकर्म का मामला सामने आया है। नोएडा में बच्चे के माता-पिता ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को आईपीसी की धारा-377, 511 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं बागपत में हुए कुकर्म के आरोपी को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ग्रेटर नोएडा. दो लाख से अधिक इन्वेस्टर्स से अरबों के फर्जीवाड़े के आरोप में रिमांड पर लिए गए बाइक बोट कंपनी मालिक संजय भाटी और फ्रेंचाइजी हेड विजय कसाना से पूछताछ के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दनकौर के चीती गांव स्थित बाइक बोट के दफ्तर से 100 बाइक, 5 भरे हुए बैग (जिनमें बैंक के चेक थे), जले हुए कंप्यूटर व अन्य कागजात बरामद किए हैं।
नोएडा. प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा जिले का दौरा करने के अगले ही दिन लोगों का बिल्डर के खिलाफ गुस्सा फूट गया। यहां निवेशकों ने तपती धूप में प्रदर्शन किया। निवेशकों ने तपती धूप में शनिवार को अर्थकाॅन बिल्डर के सेक्टर-1 स्थित आॅफिस पर जमकर नारेबाजी की। उनका सवाल है कि आखिर प्राधिकरण और सरकार खामोश क्यों है। उनका कहना है कि ये खामोशी अब उन्हें डराने लगी।