Patrika News @1pm: बहू ने प्याज का लगाया तड़का तो थाने पहुंची सास, एक क्लिक में जानिए पांच बड़ी खबरें
खास बातें:—
1. जयाप्रदा ने आजम खान पर लगाए गंभीर आरोप 2. बहू ने सब्जी में लगाया प्याज का तड़का, सास हुई नाराज3. रामदेव बाबा के खिलाफ ब्राह्मण समाज में आक्रोश4. संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप5. रामपुर के एसपी को हटाकर उनकी जगह एनकाउंटरमैन को दी गई तैनाती
Patrika News @1pm: बहू ने प्याज का लगाया तड़का तो थाने पहुंची सास, एक क्लिक में जानिए पांच बड़ी खबरें
नोएडा. पत्रिका के इस बुलेटिन में आप पढ़ सकते हैं वेस्ट यूपी की दिनभर की बड़ी और ट्रेंडिंग खबरें। पहली खबर रामपुर से है। पूर्व सांसद व भाजपा नेत्री जयाप्रदा ने सांसद आजम खान ने निर्वाचन आयोग को लेटर भेजकर सांसद आजम खान का निर्वाचन अवैध घोषित कर शून्य करार दिए जाने की मांग की है। ग्रेटर नोएडा की बिलासपुर पुलिस चौकी में सास ने बहू के खिलाफ तहरीर दी है। सास ने आरोप लगाया है कि बहू ने सब्जी में मना करने के बाद भी प्याज का तड़का लगाया है। तीसरी खबर बागपत से है। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने बाबा रामदेव पर समाज को बदनाम करने का आरोप लगाया है। चौथी खबर शामली से है। यहां एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेटी की मौत की सूचना पर परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार देने का आरोप लगाया है। वहीं, अंतिम खबर रामपुर की हैै। कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए सीएम योगी ने रामपुर के एसपी शिवहरि मीणा का ट्रॉसफर कर उनकी जगह डाॅ. अजय पाल शर्मा को सपा सांसद आजम के गढ़ रामपुर में एसपी बनाकर भेजा है।
पहली खबररामपुर. पूर्व सांसद व भाजपा नेत्री जयाप्रदा ने आजम खान पर बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने निर्वाचन आयोग को लेटर भेजकर सांसद आजम खान का निर्वाचन अवैध घोषित कर शून्य करार दिए जाने की मांग की है। उन्होंने आजम खान पर गंभीर आरोप लगाए है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंजयाप्रदा ने आजम खान पर किया बड़ा पलटवार, लोकसभा सदस्यता रद करने की मांग दूसरी खबरग्रेटर नोएडा. दनकौर कोतवाली की बिलासपुर पुलिस चौकी में सास ने बहू पर सब्जी में प्याज डालने का आरोप लगाया है। सास का कहना है कि बहू से बार-बार सब्जी में प्याज का तड़का न लगाने के लिए कहा गया। लेकिन वह जानबूझकर अक्सर प्याज डालती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें यह भी पढ़ेंं: सब्जी में प्याज का तड़का लगते ही बहू के खिलाफ सास पहुंची थानेतीसरी खबरबागपत. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बागपत कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी कर बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने एक वीडियो वायरल कर ब्राह्मण समाज को बदनाम किया है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंबाबा रामदेव का वीडियो देख ब्राह्मण समाज में आक्रोशचौथी खबरशामली. कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेटी की मौत की सूचना पर परिजनों ने हंगामा प्रदर्शन करते ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार देने का आरोप लगाया।
रामपुर. यूपी में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर रात 25 आईपीएस अधिकारियों का ट्रॉसफर किया। तबादला सूची के मुताबिक रामपुर के एसपी शिवहरि मीणा एसपी प्रशिक्षण विद्यालय उन्नाव भेज दिया गया है। जबकि उनके स्थान पर एनकाउंटर मैन के नाम से मशहूर डाॅ. अजय पाल शर्मा को सपा सांसद आजम के गढ़ रामपुर में एसपी बनाकर भेजा है।