scriptनोएडा में धरना प्रदर्शन खत्म, BKU अध्यक्ष बोले- लाल किले पर उपद्रव करने वाले किसान नहीं हो सकते | bku lokshakti ended thier protest in noida | Patrika News
नोएडा

नोएडा में धरना प्रदर्शन खत्म, BKU अध्यक्ष बोले- लाल किले पर उपद्रव करने वाले किसान नहीं हो सकते

Highlights:
-प्रेसवार्ता आयोजित कर भाकियू लोकशक्ति ने धरना समाप्त किया
-सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर चल रहा था धरना
-किसान बोले, दिल्ली की घटना से वे आहात हैं

नोएडाJan 29, 2021 / 10:49 am

Rahul Chauhan

screenshot_from_2021-01-29_10-38-20.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। पिछले 57 दिन से नए कृषि कानूनों के विरोध में सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का प्रदर्शन खत्म हो गया है। दलित प्रेरणा स्थल पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का प्रदर्शन जारी था, कृषि बिल के विरोध में ये प्रदर्शन किया जा रहा था। धरना स्थल पर आयोजित प्रेसवार्ता में भाकियू (लोकशक्ति) के अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने कहा कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर परेड ट्रैक्टर के नाम पर लाल किले पर हुई घटना से सभी किसान संगठन आहत हैं।
यह भी पढ़ें

गाजीपुर बॉर्डर बढ़ने लगी संख्या, टिकैत के आंसुओं ने आंदोलन को फिर से किया जीवित

श्योराज सिंह ने बताया कि देर रात 12 बजे पुलिस के आला अधिकारी आए। उन्होंने मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद निर्णय लिया गया है कि धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया जाए। धरना समाप्त करने का निर्णय किया है, लेकिन किसानों के हित में आगे भी लड़ाई जारी रही। नए कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार से वार्ता का दौर जारी रहेगा। लाल किले पर गणतंत्र दिवस पर उपद्रवियों ने जो उत्पात मचाया, उसे पूरे विश्व ने देखा। सभी किसान संगठन इससे आहत हैं। दिल्ली में कई स्थानों पर जिन लोगों ने उपद्रव किया है, वह किसान नहीं हो सकते। इसलिए इस मामले की जांच होनी चाहिए। जिससे दोषियों पर कार्रवाई हो सके। धरना स्थल पर कोर कमेटी की बैठक बाद सभी प्रतिनिधि ने धरना समाप्त करने पर सहमति जताई है।
यह भी देखें: मीटिंग में भाजपा सांसद मस्त और विधायक सुरेंद्र सिंह आमने सामने

बता दें कि भाकियू (लोकशक्ति) के सैकड़ों कार्यकर्ता 2 दिसंबर से दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे थे। इस दौरान किसानों ने कई बार डीएनडी व कालिंदी कुंज के रास्ते दिल्ली कूच का प्रयास भी किया, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक लिया था। इसपर कई बार पुलिस की किसानों के साथ नोकझोंक भी हुई। किसानों ने धरना स्थल पर अलग-अलग तरीकों से विरोध भी जताया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर परेड भी निकाली थी। संगठन ने इस दौरान नोएडा पुलिस का पूरा सहयोग किया। पुलिस द्वारा बताए गए रूट पर ही 50 से अधिक ट्रैक्टरों व चार पहिया वाहनों के साथ ट्रैक्टर परेड निकाली थी।
https://youtu.be/cB6KHKr2GWk

Hindi News / Noida / नोएडा में धरना प्रदर्शन खत्म, BKU अध्यक्ष बोले- लाल किले पर उपद्रव करने वाले किसान नहीं हो सकते

ट्रेंडिंग वीडियो