script‘छोटे हरिद्वार’ में श्रद्धालुओं को डूबोकर मार रहे गोताखोर, लाश ऊपर आने से रोकने के लिए पांव में बांध देते हैं पत्थर | bjp mla nand kishor gurjar wrote letter to dm about chota haridwar | Patrika News
नोएडा

‘छोटे हरिद्वार’ में श्रद्धालुओं को डूबोकर मार रहे गोताखोर, लाश ऊपर आने से रोकने के लिए पांव में बांध देते हैं पत्थर

छोटा हरिद्वार के नाम से प्रसिद्ध मुरादनगर के गंगनहर में सैकड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं।

नोएडाJul 12, 2018 / 05:13 pm

Rahul Chauhan

haridwar

‘छोटे हरिद्वार’ में डूबने से हो रही लोगों की मौत पर भाजपा विधायक ने किया सनसनीखेज खुलासा

गाजियाबाद। छोटा हरिद्वार के नाम से प्रसिद्ध मुरादनगर के गंगनहर में सैकड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं। यहां पर बड़ी संख्या में दिल्ली-एनसीआर के जिलों से लोग नहाने आते हैं। वहीं कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर गंगनहर के घाट का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद अब लोनी विधायक ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें

कांवड़ यात्रा इस तारीख से हो जाएगी शुरू, शासन आैर प्रशासन की इस बार हैं ये विशेष तैयारियां

दरअसल, इस गंगनहर में डूबने से कई लोगों को मौत हो चुकी है। जिसके बाद इन मौतों को लेकर लोनी से भाजपा विधायक ने दावा किया है कि श्रद्धालुओं को गंगनहर में डूबाकर मारा जा रहा है। इसे लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने जिलाधिकारी से इसकी जांच कराने के लिए पत्र लिखा है। इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच एसडीएम मोदीनगर को सौंपी है।
यह भी पढ़ें

इस शहर में अब रोजाना 50 कुत्तों की होगी नसबंदी, मोदी की मंत्री ने दी मंजूरी

लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मुरादनगर स्थित गंग नहर पर एक छोटे से मंदिर का निर्माण किया गया है। जिस पर छोटा हरिद्वार का बोर्ड लगाया गया है। ऐसे में लोग यहां धार्मिक भाव से स्नान करते हैं। पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि साजिश के तहत नहर में पहले से मौजूद गोताखोर अपनी चालाकी से यहां नहाने वाले लोगों का पैर पकड़कर उन्हें डुबा देते हैं। जिससे कुछ देर बाद उनकी मौत हो जाती है।
यह भी पढ़ें

अखिलेश के खास सिपाही को कार्यकर्ताआें के साथ लिया गया हिरासत में

इसके साथ ही यह भी पता चला है कि नहर में पहले से ही पत्थर में रस्सी बांधी होती है। इस पत्थरों में मृतक के पैर को बांध दिया जाता है। इसके बाद गोताखोर मृतकों के जेवरात निकाल लेते हैं और शव ढूंढ़ने के नाम पर उनके परिजनों से 20 से 25 हजार रुपये वसूलते हैं। लोनी विधायक का कहना है कि पिछले कुछ दिनों पहले ही एक लड़की को इसी तरह गोताखोरों ने डुबाने का प्रयास किया था। इस मामले में गोताखोरों के साथ मंदिर के पुजारी पर भी मिली भगत का लोगों को संदेह है।
यह भी पढ़ें

UP में पहले 7 वर्ष के बच्चे का किया गया अपहरण, फिर हाथ-पांव और जबान काटकर कर दी गई हत्या

वहीं छोटा हरिद्वार महंत मुकेश गिरी ने आरोपों से साफ इनकार करते हुए कहा है कि ‘मुझसे 20 दिन पहले कुछ अज्ञात लोगों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। एक हफ्ते पहले ही दो लोगों ने तमंचा लेकर घर तक मेरा पीछा किया था और फोन पर भी जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में मैंने जिलाधिकारी व एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह सभी निराधार हैं। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है वह भी मनगढ़त है। इस सबकी जांच की जानी चाहिए।

Hindi News / Noida / ‘छोटे हरिद्वार’ में श्रद्धालुओं को डूबोकर मार रहे गोताखोर, लाश ऊपर आने से रोकने के लिए पांव में बांध देते हैं पत्थर

ट्रेंडिंग वीडियो