scriptराम मंदिर को लेकर भाजपा के इस सांसद ने किया बड़ा खुलासा, कांग्रेस में मच सकती है खलबली | BJP MD reveals big truth regarding Ram mandir In meerut | Patrika News
नोएडा

राम मंदिर को लेकर भाजपा के इस सांसद ने किया बड़ा खुलासा, कांग्रेस में मच सकती है खलबली

राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार फलावदा पहुंचे तोमर

नोएडाApr 15, 2018 / 09:11 pm

Iftekhar

tomar
मेरठ. भाजपा के लिए नवनिर्वाचित सांसद विजय पाल तोमर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राम मंदिर मुद्दा हिन्दुओं की आस्था के साथ जुडा हुआ है। राम मंदिर का निर्माण भाजपा के एजेंडे में सर्वोपरि है। इस मामले में भाजपा हाईकमान के लोग राम मंदिर निर्माण को लेकर दूसरे पक्ष से भी वार्ता कर रहे हैं, जल्द ही अच्छा परिणाम आएगा। इससे पूर्व सैनी जागृति मिशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुज सैनी के नेतृत्व में सांसद का लोगों ने फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों से किया जोरदार स्वागत किया।
विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने वेस्ट यूपी के इन दो नेताओं पर लगाया दांव, यह है इन नेताओं का बैकग्राउंड

नवनिर्वाचित सांसद इन दिनों मेरठ के ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा की नीतियां और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को प्रचारित करने का काम भी कर रहे हैं। भाजपा के गांव जोडों अभियान के तहत वे काम कर रहे हैं। फलावदा के भाजपा नेता स्वर्गीय ब्रहम सिंह सैनी के आवास पर पहुंचे राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर ने कहा कि राम मंदिर मुद्दा आस्था से जुड़ा हुआ है, लेकिन कोर्ट के आदेश का सम्मान भी सर्वोपरि है।
अमित शाह के इस करीबी नेता को राज्यसभा के बाद अब विधान परिषद में में भी लगा बड़ा झटका

कांग्रेस पर लगाया अड़ंगा डालने का आरोप
सभासद से लेकर राष्ट्रपति तक भाजपाई होने के बावजूद मंदिर निर्माण नहीं होने के सवाल पर राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर ने कहा कि कांग्रेस कोर्ट का निर्णय आने में अड़ंगा लगा रही है।
उत्तर प्रदेश की और ज्यादा खबरों के लिए देखें पत्रिका टीवी

सरकारी योजनाओं का किया बखान

भाजपा में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रहे स्वर्गीय ब्रहम सिंह सैनी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई उज्ज्वला योजना के तहत हर रसोई में गैस कनेक्शन तथा घर-घर बिजली पहुंचाकर बाबा भीमराव अंबेडकर की नीति पर चलते हुए गरीब, कमजोर की मदद करने का काम किया है। मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ दलित हुए अल्पसंख्यक समाज को मिला है। दूसरे राजनीतिक दल बाबा साहब के नाम पर वोट बटोरते रहे हैं, लेकिन किसी भी दल ने दबे, कुचले, अति पिछड़े, दलित, गरीब वर्ग के लोगों को आज तक किसी योजना का लाभ नहीं दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास के तहत योजना चलाकर सभी लोगों को लाभ दिलाने का कार्य किया है। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Hindi News / Noida / राम मंदिर को लेकर भाजपा के इस सांसद ने किया बड़ा खुलासा, कांग्रेस में मच सकती है खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो