सुरेंद्र नागर ने दिया था इस्तीफा चर्चा है कि नीरज शेखर ( Neeraj Shekhar ) के बाद भाजपा सपा छोड़कर पार्टी में आए सुरेंद्र नागर (
Surendra Nagar ) को आगामी उपचुनाव में मौका दे सकती है। उनके अलावा पार्टी पूर्व कांग्रेसी नेता संजय सिंह को भी अपना उम्मीदवार बना सकती है। सुरेंद्र नागर ने अभी कुछ दिन पहले ही राज्यसभा की सदस्यता और सपा से इस्तीफा दे दिया था।
बड़े गुर्जर नेताओं में होती है गिनती बात दें कि सुरेंद्र नागर की गिनती पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े गुर्जर नेताओं में होती है। सहारनपुर, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के अलावा पड़ोस के कई जिलों में गुर्जर समुदाय पर उनका खासा प्रभाव है। उनको सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी करीबी माना जाता है। सुरेंद्र नागर को दूध और घी का बड़ा कारोबार है। उनका पारस ब्रांड पूरे उत्तर प्रदेश में मशहूर है। वह गौतमबुद्ध नगर सीट से बसपा सांसद भी रह चुके हैं। 1998 में वह स्थानीय निकाय क्षेत्र से एमएलसी बने थे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर