गायिजाबाद के डासना जेल में एक कैदी पर जानलेवा हमला करने का मामना सामने आया है। आरोप है कि भाजपा नेता की हत्या के आरोप में जेल में बंद कैदी को गुमटी में ले जाकर मारपीट की गई। मारपीट के दौरान उसके सिर गंभीर चोट आई है। इस मामले में उन्होंने एडीजे-5 की कोर्ट में याचिका भी दायर की है। डासना जेल में भाजपा नेता गजेंद्र भाटी की हत्या का आरोपी राजू बंद है। उसकी पत्नी ने कोर्ट में याचिका देकर आरोप लगाया है कि उसके पति पर रात को 7 लोगों ने हमला किया है। घायल राजू को जेल के अस्पताल में ही रखा गया है। आरोप है कि वे पति से मौजूद आरक्षी ने नहीं मिलने दिया।
बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अब इस जेल में भाजपा के हत्यारोपी पर जानलेवा हमला! मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के बाद बसपा ने इस पूर्व विधायक को निकाला
जेल में मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के बाद बसपा ने पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित को पार्टी से निकाल दिया है। बसपा के पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित से मुन्ना बजरंगी न रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देरे पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप मुन्ना पर लगाया था। 9 अप्रैल को मुन्ना बजरंगी की कोर्ट में पेशी होनी थी। लेकिन पेशी से पहले ही बागपत जेल में 9 जुलाई को ही मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गई थी। बसपा ने शिकायत करने वाले पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाकर सभी को हैरान कर दिया है। बसपा से दो बार विधायक रह चुके लोकेश दीक्षित को पार्टी का कहना है कि उन्होंने पार्टी के लिए काम किया है।
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के बाद बसपा ने इस पूर्व विधायक को निकाला, सियासी गलियारों में खलबली इस शहर में IAS और IPS के बीच आपस में ठनी
पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग को लेकर गौतमबुद्ध नगर के डीएम और एसएसपी के बीच में ठन गई थी। गौतमबुद्धनगर के बाद में गाजियाबाद में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण और डीएम रितु माहेश्वरी के बीच विवाद हो गया। पूरा मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। एसएसपी ने प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर खुद के ट्रांसफर की बात कह दी है। दरअसल में एसएसपी वैभव कृष्ण ने काफी संख्या में दरोगाओं की इधर से उधर पोस्टिंग की और नए थानेदारों की भी तैनाती की। डीएम माहेश्वरी ने एसएसपी से उनकी प्रतिक्रिया मांगी थी। डीएम ने एसएसपी से पूछता था कि नियमों को ताक पर रखकर दरोगाओं और थानेदारों की तैनाती की गई है। इसी को लेकर दोनों आमने-सामने हो गए हैं।
इस शहर में IAS और IPS के बीच आपस में ठनी, लखनऊ तक पहुंचा विवाद, एसएसपी ने पत्र लिख कर दी ये मांग