script‘पाकिस्तान में बैन’ हुआ इस आइटम गर्ल के ठुमके, हॉट केक के नाम से मशहूर हैं एक्ट्रेस मधु शर्मा | Bhojpuri film item girl Madhu Sharma's dance banned in Lahore | Patrika News
नोएडा

‘पाकिस्तान में बैन’ हुआ इस आइटम गर्ल के ठुमके, हॉट केक के नाम से मशहूर हैं एक्ट्रेस मधु शर्मा

यू-ट्यूब पर पवन सिंह और मधु शर्मा की फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ का एक गाना बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह आइटम सॉन्ग इतना मशहूर हुआ कि पाकिस्तान में इस गाने को बैन कर दिया गया था।

नोएडाDec 17, 2021 / 03:01 pm

Nitish Pandey

mere_jalwe_hai.jpg
नोएडा. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह अपनी सिंगिग और एक्टिंग के दम पर लोहा मनवा चुके हैं। पवन के एक्टिंग और गानों के दिवाने न सिर्फ यूपी-बिहार बल्कि पूरी दुनिया में हैं। वहीं हॉट केक के नाम से फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस मधु शर्मा के भी लाखों दिवाने हैं। भोजपुरी फिल्मों के दर्शक पवन सिंह और मधु शर्मा की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें

UP Police SI Bharti 2021: थोड़ी ही देर में जारी होगी ‘आंसर-की’, 23 तक दर्ज कराएं आपत्ति

पाकिस्तान में बैन हुआ यह गाना

सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस मधु शर्मा की जोड़ी ने जमकर तहलका मचाया है। यू-ट्यूब पर पवन सिंह और मधु शर्मा की फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ का एक गाना बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह आइटम सॉन्ग इतना मशहूर हुआ कि पाकिस्तान में इस गाने को बैन कर दिया गया है।
‘मेरे जलवे है’ को मिला जबरदस्त रिस्पांस

सुपरस्टार पवन सिंह के भोजपुरी गाना ‘मेरे जलवे है’ के वीडियो को यशी फिल्म के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस सॉन्ग को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और इसे 2,687,445 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस फिल्म में एक आइटम नंबर है, जिसे दर्शक शानदार रिस्पांस दे रहे हैं। ‘मेरे जलवे है’ में आइटम गर्ल की कैमिस्ट्री कमाल की लग रही है। एक्ट्रेस का जोशीला अंदाज देख फैंस लट्टू हो रहे हैं।
https://youtu.be/te4jStWDK2s
इस भोजपुरी गाने को कल्पना पटोवारी ने गाया है। मुन्ना दुबे ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं और म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू ने दिया है। यह गाना भोजपुरी फिल्म मां तुझे सलाम का है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
महिलाओं के मन की बात
उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में… कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :

Hindi News / Noida / ‘पाकिस्तान में बैन’ हुआ इस आइटम गर्ल के ठुमके, हॉट केक के नाम से मशहूर हैं एक्ट्रेस मधु शर्मा

ट्रेंडिंग वीडियो