छात्रा सुसाइड केस: इस कथक डांसर ने भी की सीबीआर्इ जांच की मांग
पति के जाते ही सामने आकर खड़ा हो जाता था देवर
मूलरूप से हापुड़ निवासी महिला की शादी दस साल पहले सेक्टर-63 छिजारसी निवासी शख्स से हुई थी। वह एक एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करता है। महिला ने बताया कि पति बहुत सीधे है। उनके सीधे होने के चलते उसकी घर में नहीं चलती। इसलिए उनका शादीशुदा देवर बंटी बार बार अश्लील हरकत कर तंग करता है। महिला ने आरोप लगाया कि वह दीपावली के दौरान से अपने मायके गई हुई थी। कुछ दिन पहले ही वह वापस अपने ससुराल पहुंची। उसके बाद से देवर बंटी तीन बार आपत्तिजनक स्थिती में सामने आकर खड़ा हो जाता है। भाभी के विरोध करने पर आरोपी देवर ने उसकी पिटार्इ कर दी।
यह भी देखें-मेरठ टीम ने रिश्वत लेते एचसीपी को पकड़ा
देवर की इस हरकत से परेशान होकर यहां पहुंची महिला
अपने देवर की बार बार आपत्तिजनक स्थिति में सामने आने पर उन्होंने विरोध किया तो देवर ने मारपीट की। इस पर महिला ने देवर की इस हरकत से तंग आकर मामले की जानकारी अपनी मां को दी। जिसके बाद मां अपनी बेटी को लेकर पुलिस के पास पहुंची। यहां फेज तीन पुलिस महिला की शिकायत पर आरोपी देवर के खिलाफ जांच कर उसकी तलाश में जुट गर्इ है।