scriptvideo: #Pulwama attack: हिंदू संगठन ने जारी की यह बड़ी चेतावनी, दारुल उलूम से प्रशासन बाहर करें इन छात्रों को, नहीं तो… | bajrang dal leader statement on kashmiri students after pulwama attack | Patrika News
नोएडा

video: #Pulwama attack: हिंदू संगठन ने जारी की यह बड़ी चेतावनी, दारुल उलूम से प्रशासन बाहर करें इन छात्रों को, नहीं तो…

पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद में कुछ छात्रों की तरफ से सोशल मीडिया में देश विरोधी पोस्ट शेयर करने के मामले सामने आए है।

नोएडाFeb 18, 2019 / 12:59 pm

virendra sharma

pulwama

video: #Pulwama attack: हिंदू संगठन ने जारी की यह बड़ी चेतावनी, दारुल उलूम से प्रशासन बाहर करें इन छात्रों को, नहीं तो…

देवबंद/सहारनपुर. पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद में कुछ छात्रों की तरफ से सोशल मीडिया में देश विरोधी पोस्ट शेयर करने के मामले सामने आए है। देश विरोधी गातिविधियों की पोस्ट सामने आने के बाद में वेस्ट यूपी के कई कॉलेजों ने ऐसे छात्रों पर एक्शन लिया है। उन्हें निलंबित किया है। आतंकी हमले के बाद में कुछ कश्मीरी छात्र पाकिस्तान का समर्थन कर रहे है। कश्मीरी छात्रों पर निशाना साधते हुए बजंरग दल के नेताओं ने चेेतावनी जारी की है।
बजंरग दल के नेता विकास त्यागी ने जिला प्रशासन से मांग कि 2 दिन के अंदर दारुल उलूम देवबंद व अन्य मदरसो से कश्मीरी छात्रों को निकाला जाए। अगर 2 दिन में उन्हें नहीं निकाला गया तो बजंरग दल स्वंय ही बाहर निकाल देगें। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से कश्मीरी छात्र आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट शेयर कर रहे है। ऐसे देशद्रोहियों से सख्ती से निपटना चाहिए और देवबंद दारुल उलूम और मदरसों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र को बाहर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन से मांग की गई है कि 2 दिन के अंदर कश्मीरी छात्रों को देवबंद से बाहर किया जाए। उन्होंने कहा कि जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं, उनकी जुबान बोलते हैं, यदि अपनी जुबान पर लगाम नहीं लगाया तो बजंरग दल उनसे निपटना जानता है।

Hindi News / Noida / video: #Pulwama attack: हिंदू संगठन ने जारी की यह बड़ी चेतावनी, दारुल उलूम से प्रशासन बाहर करें इन छात्रों को, नहीं तो…

ट्रेंडिंग वीडियो