scriptबी. चंद्रकला के नाम से बने अकाउंट पर पोस्‍ट की गई कविता, सरकार पर किया बहुत बड़ा वार | B. Chandrakala Linkdin Account Post Poem | Patrika News
नोएडा

बी. चंद्रकला के नाम से बने अकाउंट पर पोस्‍ट की गई कविता, सरकार पर किया बहुत बड़ा वार

अवैध खनन मामले में फंसी तेजतर्रार आईएएस बी. चंद्रकला के नाम से फिर एक पोस्‍ट लिंक्डिन पर शेयर की गई है

नोएडाFeb 08, 2019 / 11:33 am

sharad asthana

B Chandrakala

बी. चंद्रकला के नाम से फिर लिखी गई कविता, सरकार पर किया बहुत बड़ा वार

नोएडा। अवैध खनन मामले में फंसी तेजतर्रार आईएएस बी. चंद्रकला के नाम से फिर एक पोस्‍ट लिंक्डिन पर शेयर की गई है। बी. चंद्रकला के नाम से बने इस लिंक्डिन एकाउंट पर एक वाक्‍या और कविता पोस्‍ट की गई है। इसे पहले भी सीबीआई छापे के बाद इस अकाउंट पर कविता पोस्‍ट कर गई थी।
करीब एक हफ्ते पहले अकाउंट से पोस्‍ट किया गया,

मेरे प्यारे दोस्तों,
आज मैं आप से एक व्यंग्यात्मक कहानी’ भारतीय राजनीति में एलियन इरा’ से उद्धरण साझा कर रही हूं।
दोस्तो, भारतीय राजनीति ने फटे कुर्ते से लेकर लाखों के सूट तक के तमाम अच्छे दिन देख चुकी है, लेकिन भारतीय जवानी आज भी समस्याओं के दलदल में फंसी कराह रही है।। राजनीति ने हमें’ 0=100 जानें’ का गणित भी सिखाया; कालेधन का सांप दिखाते-दिखाते, मदारी ने सौ जानें ले ली। राजनीति की कॉमेडी, असल में ट्रेजडी होती है।
आगे लेखक कहता है, हमारा देश गांधी का देश है, गांधी मतलब, लोकतंत्र की आंधी: बदलाव की हर पटकथा, जनसैलाब ही लिखती है।–अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें,
“सुनो, ऐ सरकारें हत्यारी,
तुम, जाने की, करो तैयारी।।
कण-कण में हम आंधी हैं,
हम भारत के, गांधी हैं।।
लोकतंत्र का एक निशान,
जन-गण-मन का करो, सम्मान।।
लोकतंत्र की एक कसौटी,
कण-कण फैले जीवन-ज्योति।।”
“जमीर जो कहे, वही कर,
जालिम कहाँ डरता है जो, तू किसी से डर।।
हर तूफान को पता है, हम आसमान हैं,
वक्त के सीने पर मुकम्मल निशान हैं;
अपने रास्ते पर चल, हर रंग तेरी है,
ये धरती तेरी है, ये गगन तेरी है,
हर गुल तेरी है कि, ये गुलशन भी तेरी है।।
जमीर जो कहे, वही कर,
जालिम कहाँ डरता है जो, तू किसी से डर।।”
,,प्रस्तुत अंश राकेश कुमार जी की पुस्तक ‘भारतीय राजनीति में एलियन इरा’ से उद्धृत है।।
इसके साथ ही नीचे लिखा है आपकी चंद्रकला।

यह भी पढ़ें

कुदरत का करिश्‍मा: यूपी के इस शहर में कश्‍मीर कर तरह हुई जमकर बर्फबारी, फोटो व वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

यह भी जा रहा है माना

इससे पहले भी बी. चंद्रकला के नाम से बने इस लिंक्डिन अकाउंट से कई कविताएं पोस्‍ट की गई हैं। हालांकि, उनके अ‍ाधिकारिक फेसबुक और ट्वटिर हैंडल से कोई पोस्‍ट नहीं की गई है। सीबीआई के छापे के बाद से इन आधिकारिक अकाउंट से कोई पोस्‍ट नहीं हुई है। इससे माना जा रहा है क‍ि लिंक्‍िडन पर बी. चंद्रकला के नाम से बना यह अकाउंट फर्जी है, जिसे कोई और चला रहा है।

Hindi News / Noida / बी. चंद्रकला के नाम से बने अकाउंट पर पोस्‍ट की गई कविता, सरकार पर किया बहुत बड़ा वार

ट्रेंडिंग वीडियो