scriptAuto Expo 2018: मारुति ने लांच की अपनी स्‍कूटी | Auto Expo 2018 Maruti Launch Scooty On First Day | Patrika News
नोएडा

Auto Expo 2018: मारुति ने लांच की अपनी स्‍कूटी

कारों के शौकीनों को देखते हुए कंपनियों की तरफ से हाईब्रिड और स्पोर्टी लुक पर ज्यादा फोकस किया गया है

नोएडाFeb 07, 2018 / 11:04 am

sharad asthana

auto expo 2018
वीरेंद्र शर्मा, ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्ट में बुधवार से देश के सबसे बड़े कार मेले का शानदार आगाज हो गया। गुरुवार को भी कारों की लॉन्चिंग की जाएगी। शुक्रवार को 1 बजे यह आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। कारों के शौकीनों को देखते हुए कंपनियों की तरफ से हाईब्रिड और स्पोर्टी लुक पर ज्यादा फोकस किया गया है। कार कंपनियों की तरफ से इस बार 50 इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल्स की कार पेश की गई हैं। बुधवार मारुति कंपनी ने अपनी स्‍कूटी लांच की है।
Auto Expo 2018: आॅटो एक्सपो में लगेगा ग्लैमर का तड़का

9 से 14 फरवरी तक चलेगा

एक्सपो मार्ट में यह कार मेला 9 से 14 फरवरी तक चलेगा। मीडिया के सामने गुरुवार तक कारों की लॉन्चिंग की जाएगी। 9 फरवरी को दोपहर 1 बजे इसे आम लोगों के खोल दिया जाएगा। कार मेले में 28 टू-व्हीलर, 14 फोर-व्हीलर और 9 कर्मिशयल वाहन कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍यूफैक्‍चरर्स इस ऑटो एक्‍सपो का आयोजन ऑटोमोटिव कम्‍पोनेंट मैन्‍यूफैक्‍चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एकमा) और कन्‍फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्‍ट्री (सीआईओ) के साथ मिलकर कर रही है।
Auto Expo 2018: इन मेट्रो स्‍टेशन से मिलेंगे आपको टिकट

इस बार बढ़ाया गया एक दिन

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍यूफैक्‍चरर्स के ट्रेड फेयर ग्रुप के डायरेक्टर देवाशीष मजूमदार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में तीसरी बार आॅटो एक्सपो का आयोजन किया गया है। इस बार यह शो-स्टॉपर साबित होगा। आॅटो एक्सपो के प्रति बढ़ती लोगों की लोकप्रियता को देखते हुए इस बार एक दिन और बढ़ाया गया है।
गजब: यूपी के इस शहर में लगेगा दुनिया का सातवां सबसे बड़ा कारों का मेला, ये गाड़ियां होंगी लॉन्च

मिडिल फैमिली को रखा ध्‍यान में

हुंडई कंपनी ने आई-20 ईलाइट कार का वर्जन का लांन्च किया है। वहीं, अन्य हाईब्रिड कारों की भी लॉन्चिंग की है। इस बार कई कार कंपनियों ने मि‍डिल फैमिली को ध्यान में रखते हुए कारों की लांन्चिंग की है। वहीं साउथ कोरिया की केआईए कंपनी ने भारत में पहली बार कारों की लॉन्चिंग की है। इस दौरान कई बेहतरीन मॉडल पेश किए है। कंपनी के अधिकारी की मानें तो केआईए कंपनी भारत में 2019 में कारों की लॉन्चिंग करेंगी।
Rose Day 2018: गुलाबों की संख्‍या का भी होता है मतलब, प्‍यार के इजहार के लिए इतने गुलाब दीजिए आप

इन कंपनियों ने की कारों की लॉन्चिंग

मारुती, होंडा कार, केआईए, रेनॉल्ट, हुंडई, सुजुकी, पिगाओ, हीरो मोटोकॉर्प, एचएमएसआाई, यामहा, कावासाकी, टीवीएस, टाटा, मर्सडीज बेंज, अशोक लीलेंड, एसएमएल ईसूजू, जेवीएम, टोयटा, महिंद्रा, बीएमडब्ल्यू आदि कार कंपनियों ने बुधवार को अपनी-अपनी कारों की लॉन्चिंग की।
देखें वीडियो- मौलाना बेाले- गाय को घोषित किया जाए राष्‍ट्रीय पशु

8 फरवरी को ये कंपनियां करेंगी कारों की लॉन्चिंग

क्‍लीवलैंड साइकल वर्क्‍स, एमफ्लक्स मोटर्स, लोहिया, ट्वेंटी टू मोटर्स, यूएम इंडिया, ग्रेवेस कॉटन, पिनकल और यूनिति कार कंपनी कारों की लॉन्चिंग करेंगी।

Hindi News / Noida / Auto Expo 2018: मारुति ने लांच की अपनी स्‍कूटी

ट्रेंडिंग वीडियो