scriptआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम ने चालान काटा तो इंजीनियर ने कर दिया ये दावा | Artificial intelligence charged wrong challan of a car driver noida | Patrika News
नोएडा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम ने चालान काटा तो इंजीनियर ने कर दिया ये दावा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम ने काटा चालान, इंजिनियर ने बताया गलत
काली फिल्म होने के नाम पर काटा चालान, इंजिनियर का दावा पारदर्शी है ग्लास
दिल्ली से नोएडा में आते ही चालान कटने का भेजा गया मैसेज

नोएडाJun 22, 2019 / 08:00 pm

Iftekhar

noida traffic police

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम ने गलत चालान काटा तो इनजीनियर ने कर दिया ये दावा

नोएडा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के जरिए एक कार का गलत चालान काटने का दावा दिल्ली के रहने वाले एक इंजीनियर ने किया। उनका दावा है कि दिल्ली से नोएडा आते ही उके पास चालान कटने का मेसेज आया। उस मैसेज में बताया गया कि कार में काली फिल्म होने के कारण चालान काटा गया है। यह पढ़कर इंजीनियर के मुताबिक स्तब्ध रह गए, क्योंकि उनके मुताबिक उनकी कार में कंपनी की तरफ से ही पारदर्शी शीशे लगाए गए हैं। इसके बाद उन्होंने एसपी ट्रैफिक से चालान रद्द करने की मांग की।

मुसलमानों के लिए जुमे की नमाज क्यों है महत्वपूर्ण

यह है पूरा मामला
दरअसल, दिल्ली के नजफगढ़ निवासी यशवीर सिंह गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में साक्षात्कार देने के लिए जा रहे थे। इस दौरान वह डीएनडी होते हुए नोएडा में जैसे ही पहबुंचे तो उनके मोबाइल पर चालान का संदेश मिला। उसमें लिखा हुआ था कि आपकी कार पर काली फिल्म होने की वजह है से चालान काटा गया है। जबकि उनका दावा है कि उनकी कार के शीशे पारदर्शी होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस के ऑटोमैटिक इंटेलिजेंस सिस्टम ने उनका चालान कर दिया है।

‌BIG NEWS: 3 महिलाओं से फार्म हाउस बुलाकर 9 लोगों ने रातभर किया बलात्कार, पुलिस में मचा हड़कंप

एसपी ट्रैफिक ने यह दी सफाई
वहीं इस पूरे मामले में जब गौतमबुद्धनगर के एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि पीड़ित की शिकायत पर एआरटीओ प्रवर्तन को वाहन की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच में अगर उस कार में काली फिल्म नहीं लगी पाई गई तो उनका चालान रद्द कर दिया जाएगा।

Hindi News / Noida / आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम ने चालान काटा तो इंजीनियर ने कर दिया ये दावा

ट्रेंडिंग वीडियो