बता दें कि भंगेल से गुजरने वाला डीएससी मार्ग नोएडा को फेज दो, औद्योगिक क्षेत्र, सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र, दादरी और ग्रेटर नोएडा से जोड़ता है। इस वजह से इस मार्ग पर पूरे दिन भारी ट्रैफिक रहता है। गुस्साए व्यापारियों ने इस रोड़ पर भंगेल पुलिस चौकी के पास रास्ते पर जाम लगा दिया। इससे सैकड़ों वाहन चालक जाम में फंस गए। जाम की सूचना मिलते ही सीओ-तृतीय श्वेताभ पांडेय और सिटी मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने वाहन चालकों को जाम से बचाने के लिए भंगेल के सामने डायवर्जन लागू कर दिया।
नोएडा से आने वाले वाहन चालकों को सलारपुर यू-टर्न के पास से एक्सप्रेस-वे की तरफ मोड़ दिया गया। वहीं ग्रेटर नोएडा से आने वाले वाहन चालकों को सेक्टर-82 पेट्रोल पंप तिराहे से एक्सप्रेस-वे की और मोड़ दिया गया। डायवर्जन लागू करने के बाद सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने नाराज व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। व्यापारी हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। इस पर पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच दिन का समय मांगा लेकिन व्यापारी इससे संतुष्ट नहीं हुए और 24 घंटे में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखते हुए करीब दो घंटे बाद जाम खोला।
भंगेल व्यापार मंडल के अध्यक्ष और मृतक व्यापारी दिवाकर के जीजा मनोज गोयल ने बताया कि 24 घंटे बाद मंगलवार को व्यापारी आगे मार्केट बंद रखने पर निर्णय लेंगे। व्यापार मंडल के पदाधिकारी संदीप चौहान, बाबू लाल कंसल, पंकज त्यागी व मनोज कंसल ने बताया कि भंगेल में आए दिन व्यापारियों के साथ लूटपाट हो रही है। पहले भी कई लोगों की हत्या हो चुकी है या जानलेवा हमले हुए हैं। लगातार हो रही घटनाओं से भंगेल मार्केट के व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
सीसीटीवी में कैद हुए हत्यारोपी बाइक सवार तीन बदमाशों ने नकदी से भरा बैग लूटने का विरोध करने पर दिवाकर पर छह राउंड फायरिग की थी। इसमें से तीन गोलियां दिवाकर को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। दिवाकर की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने यथार्थ अस्पताल के बाहर पहुंची पुलिस की पीसीआर-18 वैन का शीशा तोड़ दिया था। उग्र लोगों को देख मौके से पुलिस को भागना पड़ा था। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने फोर्स के साथ मौकेपर पहुंच रविवार देर रात गुस्साई भीड़ को काबू किया था।
बताया जा रहा है कि दिवाकर की हत्या करने के बाद तीनों बदमाश बाइक से भंगेल पुलिस चौकी के सामने से होते हुए भागकर निकल गए। भागते हुए बदमाशों की एक वीडियो मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी रिकॉîडग के अनुसार एक बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था। बाकी दोनों का चेहरा खुला हुआ था। हालांकि रिकॉîडग साफ नहीं है। पुलिस मार्केट में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।
पीसीआर में तोडफोड़ और जाम की भी होगी एफआईआर हत्या के बाद रविवार रात पीसीआर-18 में की गई तोडफोड़ व पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच और सोमवार सुबह डीएससी मार्ग को जाम करने के मामले में भी पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकती है। फिलहाल पुलिस व्यापारियों के गुस्से को देखते हुए प्रदर्शनकारियों केखिलाफ एफआईआर दर्ज करने से बच रही है।